Astroturf Hockey Stadium: चंडीगढ़ में ट्राईसिटी का बनेगा छठा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम, खिलाड़ियों को मिलेगी ये सुविधाएं

Astroturf Hockey Stadium in Chandigarh
X

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Astroturf Hockey Stadium: चंडीगढ़ में ट्राईसिटी का छठा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम तेयार किया जाएगा। स्टेडियम में खिलाड़ियों समेत दर्शकों के लिए भी सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी।

Astroturf Hockey Stadium: चंडीगढ़ के हॉकी खिलाड़ियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। चंडीगढ़ में सेक्टर-18 के हॉकी ग्राउंड को अब आधुनिक एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में बदला जाएगा। इसे लेकर चंडीगढ़ खेल विभाग की ओर से नक्शा और ड्रॉइंग भी तैयार कर लिया गया है। विभाग ने इसे लेकर टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट पर विभाग की ओर से 12 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।

इंजीनियरिंग विभाग ने बनाया नक्शा
जानकारी के मुताबिक, एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम बन जाने के बाद यह चंडीगढ़ में ट्राईसिटी का छठा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम होगा। इस स्टेडियम से पहले स्टेडियम-42, पंजाब यूनिवर्सिटी, मोहाली, पंचकूला और श्री बीआरडी (जहां सेना प्रैक्टिस करती है) में एस्ट्रोटर्फ सुविधा दी गई है। स्टेडियम को लेकर स्पोर्ट्स डायरेक्टर सौरभ अरोड़ा ने कहा कि सेक्टर-18 हॉकी मैदान को स्टेडियम बनाने का नक्शा इंजीनियरिंग विभाग ने बना लिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि इसे लेकर जल्द टेंडर अपलोड किया जाएगा।

स्टेडियम में क्या सुविधाएं होंगी ?
स्टेडियम में फ्लड लाइट, रैफरी रूम, खिलाड़ियों के लिए सिटिंग की व्यवस्था की जाएगी। दर्शकों के लिए बैठने व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा स्टेडियम में नेशनल और इंटरनेशनल मैचों के लिए भी व्यवस्था की जाएगी। खेल विभाग की ओर से स्टेडियम को बनाने के लिए 8 करोड़ रुपए एस्ट्रोटर्फ और 4 करोड़ रुपए बिल्डिंग पर खर्च किए जाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story