Chandigarh PGI: चंडीगढ़ PGI में 300 पूर्व सैनिकों की भर्तियों को मिली मंजूरी, बतौर गार्ड देंगे सेवा, जानें वजह

चंडीगढ़ PGI में 300 पूर्व सैनिकों की होगी भर्ती।
Chandigarh PGI: चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGI) प्रशासन की ओर से 300 पूर्व सैनिकों की भर्ती को मंजूरी दे दी गई है। इन सैनिकों को अस्पताल के मेन गेट और दूसरे मुख्य जगहों पर बतौर सुरक्षा गार्ड के तौर पर तैनात किया जाएगा। ये सैनिक मौजूदा सुरक्षा कर्मियों के साथ मिलकर काम करेंगे। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि जो ठेकेदार लापरवाही या अनुशासनहीनता करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें ठेका रद्द करने से लेकर कानूनी कार्रवाई तक को शामिल किया जाएगा।
प्रशासन ने क्यों लिया फैसला ?
प्रशासन की ओर से PGI की कैंटीन सर्विस में भी सुधार किया जाएगा। इसे लेकरभारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) से बातचीत की जा रही है। डिप्टी डायरेक्टर पंकज राय का कहना है कि यह फैसला मरीजों और उनके परिजनों को बेहतर खाना और साफ-सुथरा वातावरण देने के लिए उठाया गया है। दूसरी तरफ डायरेक्टर प्रोफेसर विवेक लाल के मुताबिक मरीजों की सुरक्षा और अस्पताल का माहौल अच्छा बनाए रखना सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ठेके पर काम करने वालों को नियमों का पालन करना होगा। नियम तोड़ने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई
PGI प्रशासन के मुताबिक, बीते कुछ हफ्तों में अस्पताल की कैंटीन और पार्किंग सेवाओं में लापरवाही के मामले देखने को मिले हैं। ऐसे में कई ठेकेदारों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किए गए हैं। प्रशासन का कहना है कि लापरवाही के मामलों को ध्यान में रखते हुए ठेकेदारों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी। सभी फैसले अस्पताल की सेवाओं की गुणवत्ता, सुरक्षा और साफ-सफाई को बेहतर बनाने के उद्देश्य से लिए गए हैं। ठेकेदारों पर भी नजर रखी जाएगी, इसके अलावा उनकी जवाबदेही को भी तय किया जाएगा। नए तरीके से प्रबंधन किया जाएगा ताकि मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़ेगा।
