Punjabi Singer Baaz Saran: ड्रग्स तस्करी के आरोप में पंजाबी सिंगर 'बाज सरन' गिरफ्तार, 10 साल से था फरार

Singer Baaz Saran Arrest
X

चंडीगढ़ में पंजाबी सिंगर बाज सारन को ड्रग तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। 

NCB Arrest Punjabi Singer: NCB टीम ने ड्रग तस्करी के मामले में सिंगर बाज सरन को अरेस्ट किया है। टीम आरोपी से पूछताछ करके दूसरे मामलों का भी जल्द खुलासा करेगी।

NCB Arrests Punjabi Singer: हरियाणा में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाबी सिंगर जगसीर सिंह उर्फ बाज सरन को ड्रग तस्करी के मामले में अरेस्ट कर लिया है। बताया जा रहा है कि बाज सरन 36.150 किलोग्राम अफीम तस्करी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था। NCB ने आरोपी को पकड़ने के लिए 50 हजार रुपये का इनाम भी रखा हुआ था। एजेंसी ने आरोपी को चंडीगढ़ से अरेस्ट किया है। NCB की नशे के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई है।

NCB की जांच में सामने आया है कि बाज सरन सिरसा का रहने वाला है। बाज सरन के खिलाफ 2015 में केस दर्ज हुआ था और NCB ने 2016 से उसकी तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन आरोपी लगातार अपनी पहचान और जगह छिपाकर पुलिस को चकमा देता रहा।

सोशल मीडिया पर हुआ फेमस
बताया जा रहा है कि बाज सरन ने अपनी असली पहचान छिपाकर पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा था। बाज सरन ने सिंगर के रूप में अपनी पहचान बनाई। आरोपी यूट्यूब व इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया पर काफी फेमस हो गया था। ऐसा भी कहा जा रहा है कि कई पंजाबी सिंगरों के साथ उसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं।

NCB ने घोषित किया था भगोड़ा
बता दें कि आरोपी सिंगर को NCB ने 2016 से भगोड़ा घोषित कर दिया था। करीब 10 साल तक आरोपी पुलिस को चकमा देता रहा। आरोपी को पकड़ने के लिए मई 2025 में NCB ने चर्चित अखबारों में उसके बारे में भी छिपवाया, जिसमें सूचना देने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई थी।

अब जाकर NCB ने पुख्ता जानकारी के आधार पर आरोपी सिंगर को अरेस्ट कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि अब इस बारे में पता लगाया जाएगा कि इस गैरकानूनी कारोबार में कौन-कौन शामिल है? इस जांच में कई खुलासे होने की संभावना है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story