CMC Meeting: नगर निगम की बैठक में CBG प्लांट को मिलेगी मंजूरी, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा ?

Haryana News Hindi
X

चंडीगढ़ नगर निगम की 26 अगस्त को होगी बैठक। 

Chandigarh Municipal Corporation: 26 अगस्त को चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक में लोगों से जुड़े मुद्दों को शामिल किया जाएगा।

Chandigarh Municipal Corporation: चंडीगढ़ नगर निगम की 352वीं सदन बैठक का आयोजन 26 अगस्त को किया जाएगा। निगम की बैठक में स्वच्छता व्यवस्था, पार्किंग प्रबंधन, ठोस कचरा निपटान और सड़क रखरखाव जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इन सभी मुद्दों पर पार्षदों, मनोनीत पार्षद और अधिकारी चर्चा करेंगे। इन सभी मुद्दों पर चर्चा के बाद ही इन्हें मंजूरी दी जाएगी।

बैठक में दक्षिणी सेक्टरों (31 से 56 और 61 से 63, बहलाना को छोड़कर) में GIS आधारित मशीनी व मैनुअल सफाई शुरू करने का प्रस्ताव को बैठक में रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि बैठक में पहले बनी बहुदलीय समिति की सिफारिशों को फाइनल मंजूरी के लिए भी शामिल किया जाएगा, ताकि टेंडर को GEM पोर्टल पर डाल सके। इन मुद्दों पर पहले भी पार्षदों ने अलग-अलग विचार दिए थे।

पार्किंग स्थलों पर होगी चर्चा

बैठक में रामदरबार और मनीमाजरा में पार्किंग स्थलों को पेड पार्किंग में बदलने को लेकर चर्चा की जाएगी। बताया जा रहा है कि रामदरबार पार्किंग को बनाने के लिए करीब 1 करोड़ रूपये खर्च किए गए हैं। इस पार्किंग का किराया 280 रुपये प्रति बस प्रवेश रहेगा। इस व्यवस्था को परमानेंट लागू करने से पहले इंजीनियरिंग विंग ने 15 दिन या 1 महीने तक ट्रायल की सलाह दी है।

सड़कों का मुद्दा शामिल होगा

सदन बैठक में सबसे अहम प्रस्तावों में से एक वी-3 सड़कों (71 सड़कें, 275 किमी.) को यूटी प्रशासन को ट्रांसफर करने का मुद्दा भी शामिल किया जाएगा। आर्थिक तंगी की वजह से निगम करीब 2 साल से सड़कों की रिसर्फेसिंग नहीं करवा पाया है। निगम ने 2026 तक करीब 150KM सड़कें बनाने का फैसला लिया है, जिस पर करीब 45 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे। इससे पहले मार्च में इस प्रस्ताव को कैंसिल कर दिया गया था, लेकिन सड़कों की जर्जर हालत को देखते हुए इस मामले को फिर से लाया जाएगा।

CBG प्लांट लगाने का प्रस्ताव

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने डड्डूमाजरा में 10 एकड़ भूमि पर कंप्रेस्ड बायोगैस (CBG) प्लांट लगाने का प्रस्ताव दिया है। कंपनी 15 साल तक इसके संचालन का खर्चा उठाएगी। इस प्रोजेक्ट से जैविक कचरे का वैज्ञानिक निपटान, नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन और लैंडफिल पर निर्भरता कम होगी। इसके साथ ही, कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन वेस्ट मैनेजमेंट सुविधा को 5 साल के लिए ठेके पर देने का प्रस्ताव भी रखा जाएगा।

लावारिस या छोड़े गए शवो पर चर्चा
सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी द्वारा सदन में लावारिस लाशों या छोड़े गए शवों के अंतिम संस्कार और अस्थियों के विसर्जन की प्रक्रिया को लेकर मुद्दा उठाया जाएगा। निगम ने इसे अब तक पॉलिसी मैटर बताया है, जिस पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story