चंडीगढ़ में इंटरनेशनल ड्रग गैंग का पर्दाफाश: 3 विदेशी तस्कर समेत 5 गिरफ्तार, ड्रग्स और लग्जरी कार बरामद

Chandigarh Crime Branch
X

चंडीगढ़ में नशा तस्कर गिरफ्तार। ( प्रतीकात्मक तस्वीर) 

Chandigarh International Drug Racket: चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच टीम ने नशा तस्करी के मामले में 5 सप्लायरों को अरेस्ट किया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Chandigarh International Drug Racket: चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इंटरनेशन ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई के तहत क्राइम ब्रांच ने 3 विदेशी नागरिकों और 2 लोकल सप्लायरों को अरेस्ट किया है। क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के कब्जे से 70 ग्राम कोकीन, 67 ग्राम एम्फेटामीन और 50.88 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इसके अलावा टीम ने BMW और होंडा अकॉर्ड जैसी महंगी कारों को कब्जे में लिया है।

हैंडलर के इशारे पर करते थे तस्करी

SP क्राइम जसबीर सिंह का कहना है कि ड्रग रैकेट गैंग विदेश में बैठकर हैंडलर के इशारे पर ट्राईसिटी के युवाओं को नशे की सप्लाई करता था। DSP धीरज की निगरानी में क्राइम ब्रांच की टीम की ओर से इन्हें अरेस्ट किया गया। इस मामले में पुलिस ने खरड़ से नाइजीरियन नागरिक इमोरू डेमियन को भी अरेस्ट किया है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 62.60 ग्राम एम्फेटामीन बरामद की है। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने 2 विदेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों के कब्जे से कोकीन बरामद

पुलिस ने कार्रवाई के दौरान ओकोये नामडी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है, इसके कब्जे से पुलिस ने 35.80 ग्राम कोकीन, 5.73 ग्राम एम्फेटामीन और एक होंडा अकॉर्ड कार जब्त की है। वहीं टोउफे यूसुफ को खरड़ से गिरफ्तार किया है, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 34.85 ग्राम कोकीन बरामद की है।

वॉट्सऐप के माध्यम से देते थे निर्देश

पुलिस जांच में सामने आया है कि यह तस्कर आपस में बात नहीं करते थे, बल्कि विदेश में बैठे हैंडलर इन्हें वॉट्सऐप के माध्यम से निर्देश देते थे। तस्कर दिल्ली से ड्रग्स मंगवाते थे और ट्राईसिटी में बेच देते थे। इनसे जुड़े कई नाइजीरियन स्टूडेंट्स भी पुलिस की रडार पर हैं।

पुलिस करेगी पूछताछ

दूसरी कार्रवाई के तहत पुलिस ने BMW कार में सवार 2 लोकल तस्करों को अरेस्ट कर लिया है। जिनमें चंडीगढ़ के रहने वाले शिवा ठाकुर और पंजाब के रहने वाले जैसल बैंस शामिल हैं। शिवा ठाकुर के कब्जे से पुलिस ने 50.88 ग्राम हेरोइन बरामद की हैं। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी दोस्त हैं। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जाएगी, ताकि इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों का भी पता लगाया जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story