Electricity Rate: चंडीगढ़ में आज से बिजली की नई दरें लागू, जानें कितना करना होगा भुगतान?

Haryana News Hindi
X

चंडीगढ़ बिजली की नईं दरें लागू। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Chandigarh Electricity Rate: चंडीगढ़ बिजली की दरों को बढ़ा दिया गया है। आज से शहर में बिजली की नई दरें लागू कर दी गईं हैं।

Chandigarh Electricity Rate: चंडीगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। चंडीगढ़ में बिजली की दरें बढ़ा दी गई हैं। ऐसे में आज यानी 1 नवंबर से चंडीगढ़ में नई बिजली दरें लागू कर दी गई हैं। चंडीगढ़ में बिजली वितरण का काम 'चंडीगढ़ पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड' (CPDL) द्वारा किया जा रहा है। CPDL की याचिका पर 'ज्वाइंट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन' (JERC) द्वारा नई दरों पर मंजूरी दी गई है। इन दरों को अगले 5 सालों के लिए तय किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी साल 2025 में 1 फरवरी को चंडीगढ़ में बिजली सप्लाई की जिम्मेदारी CPDL को दी गई थी। कंपनी ने जिम्मेदारी संभालने के बाद बिजली सप्लाई के स्लैब में बड़े बदलाव कर दिए हैं, इन बदलावों के आधार पर नई दरों को लागू किया गया है।

बताया जा रहा है कि सबसे बड़ा बदलाव घरेलू उपभोक्ताओं (Domestic Consumers) के टैरिफ स्लैब में हुआ है। चंडीगढ़ में पहले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए केवल 3 स्लैब (0-150 यूनिट, 150-400 यूनिट और 400+ यूनिट) थे। लेकिन अब इन स्लैब को बढ़ाकर 5 कर दिया गया है।

पुरानी दरें (घरेलू)

  • 0 से 150 यूनिट होने पर 2.75 रुपए प्रति यूनिट देना पड़ता था।
  • 150 से 400 यूनिट पर 4.80 रुपए प्रति यूनिट।
  • 400 यूनिट से ज्यादा होने पर 5.40 रुपए प्रति यूनिट।

नई दरें (घरेलू) क्या हैं ?

  • 0 से 100 यूनिट पर 2.80 रुपए प्रति यूनिट देने होंगे।
  • 101 से 200 यूनिट पर 3.75 रुपए प्रति यूनिट।
  • 201 से 300 यूनिट पर 4.80 रुपए प्रति यूनिट लिए जाएंगे।
  • 301 से 400 यूनिट पर 5.00 रुपये प्रति यूनिट देने हैं।
  • 400 यूनिट से ज्यादा होने पर 5.40 रुपए प्रति देना है।

कमर्शियल दरों में भी बदलाव

  • 0 से 100 यूनिट पर 4.55 रुपये प्रति यूनिट भुगतान करना पड़ेगा।
  • 101 से 200 यूनिट पर 4.65 रुपये प्रति यूनिट देना होगा।
  • 200 यूनिट से ज्यादा होने पर 5.55 रुपए प्रति यूनिट देना है।

किन उपभोक्ताओं को हुआ फायदा ?

नई दरों के तहत 100 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वालों को अब 5 पैसे प्रति यूनिट ज़्यादा देने पड़ेंगे। हालांकि 101 से 200 यूनिट के बीच बिजली इस्तेमाल करने वालों को राहत मिली है, क्योंकि वे पहले 4.80 रुपए के स्लैब में आते थे, लेकिन अब उन्हें 3.75 रुपये प्रति यूनिट का भुगतान करना पड़ेगा। दूसरी तरफ 301 से 400 यूनिट की खपत पर 20 पैसे प्रति यूनिट को बढ़ा दिया गया है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story