Bike Accident: चंडीगढ़ में बाइक सवार 3 दोस्तों को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, 2 की मौत, 1 घायल

Haryana News Hindi
X

चंडीगढ़ में बाइक और कार के बीच टक्कर से 2 लोगों की मौत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Chandigarh Bike Accident: चंडीगढ़ सड़क हादसे में बाइक सवार तीन दोस्तों को कार ने कुचल दिया। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य का इलाज जारी है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।

Chandigarh Bike Accident: चंडीगढ़ में बीती देर रात बाइक सवार 3 दोस्तों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने तीनों युवकों को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने 2 युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक युवक का इलाज चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक हादसा चंडीगढ़ में सेक्टर-40/41 लाइट प्वाइंट पर हुआ। तीनों दोस्तों की पहचान विकास, ध्रुव और अंकुश के तौर पर हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि वे किसी कार्यक्रम से वापस घर जा रहे थे, उस दौरान तेज रफ्तार कार ने उनको टक्कर मार दी।

पुलिस को मामले के बारे में सूचित किया गया, जिसके बाद पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत सेक्टर-16 के अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान सेक्टर-56 के रहने वाले विकास और ध्रुव की मौत हो गई, जबकि बाइक चालक अंकुश बच गया। पुलिस का कहना है कि विकास और ध्रुव अपने दोस्त अंकुश के साथ सेक्टर-42 में कार्यक्रम देखकर लौट रहे थे। उस दौरान सेक्टर-40/41 लाइट प्वाइंट पर यह हादसा हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक दूर जा गिरी।

युवक के बयान पर चालक के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस पूछताछ में अंकुश ने बताया कि वह मलोया का रहने वाला है। अंकुश का कहना है कि उसने हादसे के बारे में पुलिस को सूचित किया था, जिसके बाद उसे और उसके दोस्तों को अस्पताल पहुंचाया गया। अंकुश का कहना है कि उसने हैलमेट पहना हुआ था, जिसकी वजह से वह बच गया। पुलिस ने अंकुश के बयान के आधार पर फरार आरोपी कार चालक के खिलाफ लापरवाही और गैर-इरादतन हत्या के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story