CET रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन: HSSC के फर्जी FB पेज पर CET रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाने की गलत पोस्ट डाली, FIR दर्ज

CET रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन : हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) को लेकर जहां अभ्यर्थी आखिरी दिन तक रजिस्ट्रेशन में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर साइबर अपराधी इसे अवसर मानकर फर्जीवाड़ा करने से नहीं चूक रहे हैं। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने जानकारी दी है कि सोशल मीडिया (FB आदि) पर अब तक करीब 50 फर्जी पेज बनाए जा चुके हैं, जिनके जरिए गलत सूचना फैलाई जा रही है कि रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आयोग का कोई भी ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है और इस पूरे मामले में FIR दर्ज करवा दी गई है।
फर्जी वेबसाइट से भी ठगे गए थे युवा
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की नकली वेबसाइट बनाकर बेरोजगार युवाओं से पिछले सप्ताह ठगी भी हो चुकी है। गिरोह ने CET पंजीकरण के नाम पर क्यूआर कोड से 77 युवाओं से 22530 रुपये ठगे। पुलिस ने अब फर्जी वेबसाइट को हटवा दिया है। पंचकूला पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह लोगों को पकड़ा था।
एक दिन में ही 1.62 लाख ने करवाया रजिस्ट्रेशन
चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि CET 2025 के लिए पंजीकरण का आज यानी 12 जून अंतिम दिन है। रात 12 बजे तक आवेदन प्रक्रिया खुली रहेगी और फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 14 जून तय की गई है। उन्होंने यह भी साझा किया कि बीते दो दिनों में आवेदनों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। 10 जून को जहां 1.08 लाख आवेदन मिले, वहीं 11 जून को यह संख्या बढ़कर 1.62 लाख तक पहुंच गई। आज 11 जून की रात 12:00 से 12:01 बजे के बीच केवल एक मिनट में ही 78 आवेदन मिले। हिम्मत सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि कुछ अभ्यर्थियों को OTP संबंधित परेशानी आई थी, लेकिन यह सिस्टम की सुरक्षा का हिस्सा था। तीन बार OTP मांगने पर एक घंटे का अस्थायी ब्लॉक लगाया गया ताकि तकनीकी दुरुपयोग रोका जा सके। उन्होंने बताया कि पोर्टल फिलहाल पूरी तरह से ठीक तरह से काम कर रहा है और जिन अभ्यर्थियों ने समय रहते लॉगइन किया, उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई।
विपक्ष ने उठाए सवाल, डेट 10 से 15 दिन बढ़ाने की मांग
हालांकि, विपक्ष सरकार के दावों से सहमत नहीं है। कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने CET पोर्टल की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाया कि पोर्टल जीवित माता-पिता के मृत्यु प्रमाण पत्र मांग रहा है। उन्होंने इसे तकनीकी विफलता ही नहीं, बल्कि युवाओं के भविष्य के साथ किया गया मज़ाक बताया। इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने भी तकनीकी खामियों का हवाला देते हुए कहा कि OTP न आना और बार-बार पोर्टल का क्रैश होना युवाओं के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 दिन बढ़ाने की मांग की ताकि कोई पात्र युवा पीछे न छूटे। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी सरकार से कम से कम 10 दिनों की अतिरिक्त समयसीमा देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बहुत से उम्मीदवारों को जाति प्रमाण पत्र, निवास और अन्य जरूरी दस्तावेज बनवाने में समस्या आ रही है। ऐसे में सरकार को युवाओं की परेशानी को समझते हुए राहत देनी चाहिए।
