Haryana CET 2025: हाईकोर्ट जाने वाले 170 युवाओं को मिलेंगे प्रोविजनल एडमिट कार्ड, HSSC को झटका

cet 2025
X

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सीईटी को लेकर हुई अहम सुनवाई। 

हरियाणा में 26 व 27 जुलाई को होने वाले CET के एडमिट कार्ड न मिलने से परेशान 170 युवाओं को हाईकोर्ट से राहत मिली है। उनके पक्ष में फैसला आया है।

Haryana CET 2025 : हरियाणा में सरकारी नौकरियों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) का दूसरा चरण 26 और 27 जुलाई को आयोजित किया जा रहा है। इस परीक्षा के लिए तकनीकी कारणों से एडमिट कार्ड न मिलने वाले 170 छात्रों को राहत देते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि जिन अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड तकनीकी कारणों से जारी नहीं हुए थे, उनके लिए प्रोविजनल एडमिट कार्ड जारी कर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि यह फैसला केवल हाईकोर्ट आने वाले 170 अभ्यर्थियों पर ही लागू होगा, जबकि एडमिट कार्ड से वंचित 21,854 युवा थे। हाईकोर्ट के फैसले की पुष्टि के बाद अब HSSC (हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन) प्रशासन सक्रिय हो गया है। कोर्ट के निर्देशानुसार, अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे।

16 हजार ने डाउनलोड नहीं किया एडमिट कार्ड

HSSC चेयरमैन हिम्मत सिंह ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि 16261 आवेदकों ने अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है। इसे लेकर इन सभी को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर रिमाइंडर भेजा गया है ताकि ये एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकें।

मेडिकल इमरजेंसी वालों को मिलेगी सुविधा

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने एक और महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि परीक्षा में शामिल होने जा रही गर्भवती महिलाओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को सेंटर पर अपने मेडिकल दस्तावेज सेंटर अधीक्षक को दिखाने होंगे। इसके अलावा भी किसी को मेडिकल इमरजेंसी है तो वह भी अपना दस्तावेज के साथ सेंटर अधीक्षक से मिल सकता है।

परीक्षार्थियों के लिए मुफ्त बसें

परीक्षा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। 1300 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें CCTV कैमरे लगाए जा रहे हैं। प्रश्न पत्र और OMR शीट्स को सुरक्षित रूप से केंद्रों पर भेजा जा चुका है। हरियाणा रोडवेज द्वारा अभ्यर्थियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। परीक्षार्थी 25 और 26 जुलाई को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा कर सकते हैं। उन्हें परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए शटल बसों का भी संचालन किया जाएगा।

13.48 लाख ने करवाया है रजिस्ट्रेशन

इस बार CET परीक्षा के लिए 13.48 लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन किया है। परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 10:00 से 11:45 तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:15 से 5:00 बजे तक। सभी सरकारी स्कूलों में परीक्षा के दोनों दिन अवकाश घोषित किया गया है।

करीब 200 सेंटर पर प्रशासन की कड़ी नजर

गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने बताया कि परीक्षा को सुचारू और नकल मुक्त बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। करीब 150 से 200 सेंटर को संवेदनशील माना गया है, जिन पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। यदि आवश्यक हुआ तो इन इलाकों में इंटरनेट सेवा भी अस्थायी रूप से बंद की जा सकती है। इसके अलावा, राज्य के खुफिया तंत्र ने पेपर लीक की आशंका को देखते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की सूची तैयार की है। कोचिंग सेंटरों पर भी विशेष नजर रखी जाएगी और परीक्षा वाले दिन इन्हें बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story