Haryana CET 2025: सीएम ने CET रजिस्ट्रेशन के लिए दोबारा पोर्टल खुलवाने से किया इनकार, सर्टिफिकेट बाद में देने की मिलेगी छूट

सीएम ने CET रजिस्ट्रेशन के लिए दोबारा पोर्टल खुलवाने से किया इनकार, सर्टिफिकेट बाद में देने की मिलेगी छूट
X

प्रतीकात्मक फोटो।

हरियाणा में तीन साल बाद हो रहे CET एग्जाम के लिए दोबारा रजिस्ट्रेशन पोर्टल खुलवाने का मामला सड़क से कोर्ट तक चल रहा है। इस पर अब सीएम ने दो टूक कह दिया है कि दोबारा पोर्टल नहीं खोला जाएगा।

Haryana CET 2025 : हरियाणा में ग्रुप-सी पदों के लिए होने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) को लेकर उम्मीदवारों की लंबे समय से चल रही असमंजस की स्थिति पर अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विराम लगा दिया है। सीएम ने स्पष्ट कर दिया है कि CET रजिस्ट्रेशन पोर्टल दोबारा नहीं खोला जाएगा, हालांकि जो अभ्यर्थी आरक्षित श्रेणी से संबंधित प्रमाण पत्र समय पर अपलोड नहीं कर सके हैं, उन्हें परीक्षा के बाद दस्तावेज जमा करने का विकल्प मिलेगा।

हाईकोर्ट पहुंचा मामला, 2 या 3 जुलाई को हो सकती है सुनवाई

रजिस्ट्रेशन से वंचित रहे कुछ असंतुष्ट अभ्यर्थी अब पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की शरण में पहुंच गए हैं। छह उम्मीदवारों की ओर से दायर याचिका में मांग की गई है कि रजिस्ट्रेशन पोर्टल दोबारा खोला जाए और पहले से किए गए आवेदन में सुधार का मौका भी दिया जाए। यह मामला अब लिस्टिंग में आ चुका है और 2 या 3 जुलाई को पहली सुनवाई संभावित है।

13 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने किया आवेदन

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से जुलाई में CET आयोजित करने की तैयारी चल रही है, जिसमें 13 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है। यदि अदालत कोई हस्तक्षेप करती है तो परीक्षा के लिए निर्धारित की जा रही समयसारणी में बदलाव संभव है।

प्रदेशभर में तैयार हो रहे 1684 एग्जाम सेंटर

परीक्षा की तैयारियों को लेकर भी सरकार ने कमर कस ली है। सभी 22 जिलों और चंडीगढ़ को मिलाकर कुल 1684 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं। ये सेंटर एक साथ 4.73 लाख अभ्यर्थियों को बैठाने की क्षमता रखते हैं, जिसके आधार पर दो दिनों में दो-दो शिफ्ट में परीक्षा कराने का प्रारूप तैयार किया गया है।

मुख्य सचिव और HSSC चेयरमैन की बैठक जल्द

CET की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए जल्द ही मुख्य सचिव और HSSC चेयरमैन हिम्मत सिंह के बीच बैठक होने की संभावना है। इस बैठक में परीक्षा की तारीख और सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जाएगा। साथ ही, परीक्षा से एक सप्ताह पहले सभी केंद्रों पर CCTV कैमरे लगाने का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story