हरियाणा CET 2025 की घोषणा: 13.47 लाख युवाओं का इंतजार खत्म, 26 व 27 जुलाई को 4 शिफ्ट में होगा CET

HSSC ने CET 2025 परीक्षा की तिथि की घोषणा की।
हरियाणा CET 2025 की घोषणा : हरियाणा में करीब तीन साल के लंबे इंतजार के बाद कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2025 का आयोजन 26 और 27 जुलाई को किया जाएगा। दोनों दिन दो-दो शिफ्ट में परीक्षा होगी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा कराई जाने वाली इस ग्रुप-C श्रेणी परीक्षा का प्रदेश के साढ़े 13 लाख युवा इंतजार कर रहे हैं।
दो दिन में चार शिफ्टों में परीक्षा, 1.45 घंटे का समय
CET 2025 की परीक्षा दो दिन में चार सत्रों में करवाई जाएगी। 26 और 27 जुलाई को प्रत्येक दिन दो शिफ्टों में परीक्षा होगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:15 बजे से 5 बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र हल करने के लिए कुल 1 घंटा 45 मिनट का समय मिलेगा। इस परीक्षा के लिए कुल 13.47 लाख युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जो हरियाणा के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक मानी जा रही है।
हिंदी-अंग्रेजी दोनों भाषाओं में प्रश्न
HSSC के अनुसार परीक्षा OMR शीट आधारित ऑफलाइन मोड में ली जाएगी। इसमें सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप (बहुविकल्पीय) होंगे। अभ्यर्थियों को हिंदी और अंग्रेजी, दोनों भाषाओं में प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया जाएगा ताकि भाषा किसी के लिए बाधा न बने।
चेयरमैन ने की पोस्ट, परीक्षार्थियों को दीं शुभकामनाएं
आप सभी अभ्यर्थियों को यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि एक लंबे इंतजार के बाद सीईटी 2025 आयोजित होने जा रहा है, सीईटी 2025 संपूर्ण प्रदेश में 26 और 27 जुलाई 2025 को कुल 04 शिफ्टों में संपन्न कराई जाएगी।
— Himmat Singh (@advhimmatsingh) July 8, 2025
आप सभी आगामी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं।
लिंकhttps://t.co/xJEsqGOvmn
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है। उन्होंने लिखा कि आप सभी अभ्यर्थियों को यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि एक लंबे इंतजार के बाद CET 2025 आयोजित होने जा रहा है। CET 2025 एग्जाम 26 और 27 जुलाई को कुल 4 शिफ्टों में कराया जाएगा। आप सभी आगामी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं।
1347 परीक्षा केंद्रों पर एक साथ होगी परीक्षा
परीक्षा की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुल 1347 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इससे पहले 1681 केंद्र प्रस्तावित थे, लेकिन सुरक्षा मानकों पर खरे नहीं उतरने वाले 334 केंद्रों को हटाया गया। एक शिफ्ट में लगभग 4.73 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
हर जिले में दो नोडल अफसर
प्रशासन ने परीक्षा की सुचिता सुनिश्चित करने के लिए हर जिले में दो-दो नोडल अधिकारी तैनात किए हैं। इसके अलावा सुरक्षा के मद्देनजर 13 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है। एक-एक सेंटर पर करीब 10 सुरक्षाकर्मी होंगे, जबकि परीक्षा संचालन से जुड़ा स्टाफ अलग रहेगा।
शहर से 10 किमी के भीतर ही परीक्षा केंद्र
मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने पहले ही सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए थे कि परीक्षा केंद्र शहर से अधिकतम 10 किलोमीटर के दायरे में ही बनाए जाएं। इसका उद्देश्य दूर-दराज से आने वाले अभ्यर्थियों को सुविधाजनक पहुंच देना है। सभी परीक्षा केंद्रों का चयन इसी दिशा-निर्देश के अनुसार किया गया है। हर परीक्षा केंद्र पर बिजली, पेयजल, शौचालय और चारदीवारी जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा हर सेंटर पर CCTV कैमरे भी लगाए जाएंगे ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सके। परीक्षा की निगरानी आयोग के कंट्रोल रूम से की जाएगी।
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS