बस बाइक की टक्कर: एक ट्रैक्टर मिस्त्री की मौत, दूसरा गंभीर, ग्रामीणों ने किया रोड जाम

Jind
X

जाम के दौरान जींद सफीदो मार्ग पर बैठे ग्रामीण।

गांव के बस अड्डे के पास हुआ हादसा, बस अनियंत्रित होकर गड्ढों में उतर गई, किसी यात्बरी को चोट नहीं आई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। आक्रोशित ग्रामीणों की स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग

हरियाणा के जींद में जींद सफीदों मार्ग पर गांव बहादुरगढ़ बस अड्डे के पास रोडवेज बस व बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप घायल हो गया। हादसे के बाद बस अनियंत्रित होकर गड्ढों में उतर गई। गनीमत रही कि यात्रियों को भी किसी प्रकार की चोट नहीं आई और संयोग से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जींद सफीदो मार्ग पर जाम ला दिया तथा स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की। जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस व तसहीलदार मौके पर पहुंचे तथा स्पीड ब्रेकर बनवाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

दोनों ट्रैक्टर मिस्त्री : रघुबीर की मौत मीनू गंभीर

बताया जाता है कि गांव बहादुगढ़ निवासी रघुबीर सैनी (35) तथा गांव मुआना निवासी मीनू वीरवार को बाइक पर सवार होकर गांव से सफीदों की तरफ जा रहे थे। गांव बहादुरगढ़ बस अड्डे के निकट जींद से सफीदों जा रही रोडवेज बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें रघुबीर सैनी की मौत हो गई। जबकि मीनू गंभीर रूप से घायल हो गया। रोडवेज बस अनियंत्रित होकर गड्ढों में उतर गई। जिसमें यात्री बाल-बाल बच गए। घटना को अंजाम देकर बस चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर सदर थाना सफीदों पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। मृतक रघुबीर तथा घायल मीनू गांव शीलाखेड़ी बस अड्डे पर ट्रैक्टर मिस्त्री की दुकान करते थे। दोनों बाइक पर सवार होकर दुकान पर जा रहे थे कि गांव से निकलते ही हादसा हो गया।

घटना से खफा ग्रामीणो ने किया रोड जाम

गांव बहादुरगढ़ के ग्रामीणों को जब घटना की सूचना मिली तो वे गांव के बस अड्डे पर पहुंच गए। खफा ग्रामीणों ने जींद-सफीदों मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली खड़ी कर जाम लगा दिया। ग्रामीणो ने कहा कि बस अड्डे पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग कई बार अधिकारियों से की जा चुकी है। बावजूद इसके उनकी मांग पर कोई ध्यान नही दिया गया। हर रोज यहां पर हादसे हो रहे हैं। जाम लगाने की सूचना पाकर तहसीलदार राजेश गर्ग, सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द बस अड्डे पर स्पीड ब्रेकर बनवा दिया जाएगा। जिसके बाद ग्रामीण जाम खोलने को राजी हो गए। सदर थाना प्रभारी सफीदों राजेश कुमार ने रोडवेज बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बस अड्डे पर स्पीड ब्रेकर बनवाने का आश्वसन ग्रामीणों को दिया गया है। मांग के बारे में अधिकारियों अवगत करवा दिया गया है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story