Manisha Death Mystery: भिवानी की टीचर मनीषा मौत का केस CBI को ट्रांसफर, CM सैनी की मंजूरी

CM Nayab Singh Saini
X

भिवानी में टीचर मनीषा मामला सीएम सैनी ने CBI को सौंपा। 

Teacher Manisha Death Mystery: हरियाणा सरकार ने टीचर मनीषा केस की जांच की जिम्मेदारी CBI को सौंप दी है। सीएम सैनी की मंजूरी के बाद इस मामले की जांच CBI करेगी।

Teacher Manisha Death Mystery: भिवानी में टीचर मनीषा मौत मामले की जांच सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) को सौंप दी गई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मंजूरी के बाद मामले से जुड़ी फाइल बीती देर रात CBI को सौंप दी गई है। बता दें कि सीएम सैनी ने 20 अगस्त को ऐलान किया था कि इस मामले को CBI को सौंप दिया जाएगा। अब भिवानी पुलिस की जांच रिपोर्ट CBI को मिल जाने के बाद इस केस की जांच जल्द शुरू हो सकती है।

बता दें कि 11 अगस्त को मनीषा अपने ढाणी लक्ष्मण गांव के घर से सिंघानी गांव के प्ले स्कूल में पढ़ाने गई थी। इसके बाद वह नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए पता करने गई थी। लेकिन मनीषा काफी देर तक घर नहीं लौटी, जिसके बाद परिजनों ने इस मामले में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवा दी। 2 दिन तक मनीषा का कुछ पता नहीं चला, इसके बाद 13 अगस्त को मनीषा की लाश सिंघानी गांव के खेतों में पड़ी मिली थी।

परिवार ने लगाया था हत्या का आरोप
परिवार का कहना है कि मनीषा की हत्या हुई है। जिसके बाद मामले की कार्रवाई आगे बढ़ाई गई, लेकिन पुलिस ने 18 अगस्त को एक सुसाइड नोट दिखाकर कहा कि मनीषा ने आत्महत्या की है। जिसके बाद परिजनों व गांववालों ने CBI जांच की मांग उठाई। इस मामले को लेकर विवाद बढ़ता गया। परिजनों समेत गांववालों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

परिजन और गांववालों ने रखी 2 मांगें
उन्होंने मांग उठाई कि जब तक आरोपी को पकड़ा नहीं जाएगा, तब अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। लेकिन आरोपी पकड़े नहीं गए, इसके बाद गांववालों ने सरकार के सामने 2 मांग रखीं थी। परिजन समेत गांववालों ने कहा कि इस मामले में CBI जांच हो, दूसरी मांग दिल्ली के AIIMS में मनीषा का पोस्टमार्टम करवाया जाए। सरकार 20 अगस्त को परिजनों की दोनों मांगों पर राजी हो गई।

सीएम ने जांच CBI को देने का ऐलान कर दिया था। दूसरी तरफ मनीषा का दिल्ली AIIMS में तीसरी बार पोस्टमार्टम करवा दिया गया। इसके शव वापस भिवानी लाया गया और 21 अगस्त के दिन ढाणी लक्ष्मण गांव में मनीषा का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बता दें कि 15 अगस्त को सीएम सैनी ने जांच में लापरवाही को देखते हुए भिवानी के SP मनबीर सिंह को हटा दिया। इसके अलावा SHO समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story