हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड: सैकेंडरी व सीनियर सैकेंडरी पूरक परीक्षा के लिए 18 तक करें ऑनलाइन आवेदन 

Haryana Board of School Education, Bhiwani.
X
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी। 
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई जाने वाली सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी की पूरक परीक्षा के लिए 10 सितम्बर की तिथि को बढ़ाकर 18 सितम्बर किया गया।

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई जाने वाली सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) पूरक परीक्षा (कम्पार्टमेंट, अतिरिक्त उत्तीर्ण, अतिरिक्त विषय, आंशिक व पूर्ण विषय अंक सुधार परीक्षा) सितम्बर-2024 के लिए 10 सितम्बर की तिथि निर्धारित की थी, जिसे बढ़ाकर 18 सितम्बर कर दिया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) पूरक परीक्षा सितम्बर-2024 के लिए परीक्षार्थी 1000 रुपए विलम्ब शुल्क सहित 18 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

18 सितंबर तक जमा करवाए आवेदन

डॉ. वीपी यादव ने बताया कि जो परीक्षार्थी सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) फरवरी/मार्च-2024 व जुलाई-2024 की परीक्षा में उत्तीर्ण रहे हैं, लेकिन किसी एक अनिवार्य विषय में फेल हैं। ऐसे परीक्षार्थी भी अतिरिक्त उत्तीर्ण श्रेणी के अन्तर्गत पिछला अनुक्रमांक दर्ज करते हुए 18 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी दिशा-निर्देशों को भली-भांति पढ़ते हुए समय रहते आवेदन करना सुनिश्चित करें।

अंतिम तिथि के बाद नहीं होगा विचार

बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि निर्धारित समय से पहले ही अभ्यार्थी अपने आवेदन जमा करवाना सुनिश्चित करें। अन्तिम तिथि उपरान्त किसी भी प्रकार के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई के लिए हेल्पलाइन नम्बर 01664-254300 तथा ई-मेल assec@bseh.org.in व assrs@bseh.org.in माध्यम से सम्पर्क करते हुए समाधान करवाना सुनिश्चित करें। फार्म में गलती करने पर अभ्यार्थी स्वयं जिम्मेदार होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story