भिवानी में नशेड़ी बेटा बना शैतान: ईंट मारकर जननी को उतारा मौत के घाट, नशे को लेकर होता था झगड़ा   

A case has been registered against a son for murdering his mother in Bhiwani.
X
भिवानी में मां की हत्या करने पर बेटे के खिलाफ केस दर्ज। 
भिवानी में एक नशेड़ी बेटे ने सिर में ईंट मारकर अपनी मां की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

भिवानी: शहर में एक कलयुगी नशेड़ी बेटा कब शैतान बन गया, किसी को पता ही नहीं चला। नशेड़ी बेटे ने जन्म देने वाली अपनी जननी को सिर में ईंट मार कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गया, जिसका अभी तक कोई पता नहीं है। घटना की जानकारी परिजनों को सुबह मिली। आरोपी अविवाहित था और मां के ही पास रहता था। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

नशे का आदी है आरोपी बेटा

जानकारी अनुसार मानान पाना क्षेत्र में रहने वाली जीवनी देवी के तीन बेटे हैं, जिसमें दो बेटों की शादी हो चुकी है और छोटा बेटा अविवाहित है। छोटा बेटा मां के पास ही रहता था और नशे का आदी है। नशे के कारण अक्सर मां-बेटे के बीच कहासुनी भी होती थी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसी नशे के कारण एक बेटा इतना शैतान बन गया कि उसने अपनी मां की ईंट मारकर हत्या कर दी। हत्या किस समय हुई, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा होगा, क्योंकि हत्या की जानकारी सुबह मिली थी। पुलिस मामले में आरोपी की तलाश कर रही है।

बैड पर पड़ा हुआ था मृतका का शव

मृतका जीवनी के दूसरे बेटे सज्जन ने बताया कि वह घर पर आ रहा था तो घर में बैठक का दरवाज़ा खुला हुआ था, लेकिन मेन गेट बंद था। उसके बेटे ने देखा कि दादी जीवनी पलंग पर सोई हुई है और माथे पर चोट के निशान है। दादी की सांस भी बंद है। उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी, सीआईए स्टाफ -दो भिवानी व थाना शहर भिवानी की दो टीमों सहित कुल चार टीमों का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story