भिवानी में दर्दनाक हादसा: कितलाना मेले में गया नेशनल लेवल का खिलाड़ी तालाब में डूबा

भिवानी में दर्दनाक हादसा : हरियाणा के भिवानी में नेशनल लेवल का एक खिलाड़ी तालाब में नहाते हुए डूब गया। वह अपने दोस्तों के साथ मेला देखने गया था और नजदीक ही तालाब में नहाने चला गया था। जब तक उसे बाहर निकाला गया वह पूरी तरह बेसुध हो चुका था। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया।
11वीं कक्षा का छात्र था इकलौता बेटा
चरखी दादरी के गांव छोटा पैंतावास निवासी 11वीं कक्षा का छात्र रविंद्र अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। वह पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बेहतरीन प्रदर्शन करता था। रविवार को स्कूल की छुट्टी होने के चलते वह भिवानी के कितलाना गांव में आयोजित मेले में अपने दोस्तों के साथ पहुंचा। मेला देखने के बाद वह मेला स्थल के पास बने एक तालाब में नहाने के लिए उतर गया।
गहरे पानी में जाने से डूब गया रविंद्र
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविंद्र नहाते हुए अचानक गहरे पानी में चला गया और खुद को बचाने के लिए हाथ-पांव मारने लगा। उसने मदद के लिए आवाज लगाई, लेकिन जब तक आसपास के लोग समझ पाते और मदद के लिए पहुंचते, वह पानी में डूब चुका था। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तालाब में उसकी तलाश शुरू की और करीब आधे घंटे बाद उसे पानी से बाहर निकाला। उस समय वह बेसुध अवस्था में था। तुरंत उसे CPR दिया गया और फिर भिवानी के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
रविंद्र की मौत की खबर मिलते ही उसके माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य अस्पताल पहुंच गए। इकलौते बेटे की मौत से परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह हादसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
सेपक टकरा गेम में बनाई थी पहचान
रविंद्र सेपक टकरा खेल का राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी था। यह वॉलीबॉल जैसा खेल होता है, लेकिन किक से खेला जाता है। उसके कोच और साथी खिलाड़ियों ने बताया कि वह बेहद मेहनती और अनुशासित खिलाड़ी था।
