फोन पर झगड़े का खूनी अंत: भिवानी में समझौते के बहाने बुलाकर 12 लोगों ने की युवक की हत्या, साथी गंभीर

Murder of a youth
X

हरियाणा क्राइम न्यूज। 

घर लौट रहे युवकों को बहाने से बुलाया गया। रास्ते में ही 12 से ज्यादा लोगों ने उन्हें घेर लिया और तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।

हरियाणा के भिवानी में पुरानी रंजिश ने एक युवक की जान ले ली। पुराने बस अड्डे के पास भोजा वाली देवी मंदिर इलाके में फोन पर हुई कहासुनी को लेकर दो युवकों पर जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में 26 साल के विशाल उर्फ लक्की की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी नरेश गंभीर रूप से घायल हो गया। यह पूरी वारदात तब हुई जब आरोपी दोनों युवकों को समझौता कराने के बहाने बुलाकर रास्ते में घेर लिया और तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

जान बचाने के लिए भागा, फिर भी नहीं बच पाया

घायल नरेश ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह रात के समय विशाल के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहे थे। रास्ते में अचानक कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया और उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे वे दोनों गिर पड़े। नरेश ने बताया कि हमलावरों की संख्या 12 के करीब थी। विशाल ने हमलावरों से बचने के लिए वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और उस पर चाकुओं और बर्छी जैसे तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। नरेश भी हमलावरों से बचकर भागा और भागते हुए आदर्श कॉलेज के पास गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही विशाल और नरेश के परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को अस्पताल ले गए, जहां विशाल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और नरेश का इलाज शुरू किया गया।

पुरानी रंजिश थी

इस खूनी वारदात की असली वजह एक पुरानी रंजिश बताई जा रही है, जो फोन पर हुई गाली-गलौज से शुरू हुई थी। नरेश ने बताया कि आरोपियों के साथ उनका पहले भी विवाद हो चुका था। कुछ समय पहले भी आरोपियों ने विशाल पर बर्फ़ फोड़ने वाले सुए से हमला किया था, लेकिन तब वह बच गया था। नरेश के अनुसार उनके परिवार वालों की राजीव चौक पर मुर्गे की दुकान है और वे उसी दुकान को बंद करके आ रहे थे। वे किसी तरह का झगड़ा नहीं चाहते थे और इसीलिए बच रहे थे, लेकिन आरोपियों ने पहले से ही पूरी प्लानिंग कर रखी थी।

घायल नरेश ने पुलिस को बताया कि आरोपी अजय ने उन्हें फोन करके समझौते के लिए बुलाया था। इसी बहाने उन्हें रास्ते में घेरकर हमला किया गया। यह दर्शाता है कि यह एक सोची-समझी साजिश थी, जिसके तहत दोनों युवकों को फंसाकर हमला किया गया।

पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस

इस घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना के एसएचओ देवेंद्र पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सभी आरोपी वहां से फरार हो चुके थे। जिला अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली कि नरेश घायल है और विशाल की मौत हो गई है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल नरेश का बयान दर्ज किया। एसएचओ देवेंद्र ने बताया कि पुरानी कहासुनी को लेकर हुए झगड़े में विशाल की मौत हुई है। पुलिस ने नरेश के बयान के आधार पर हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों पक्ष आपस में एक ही परिवार के हैं, जिससे यह मामला और भी पेचीदा हो जाता है। यह पुरानी रंजिश का ही नतीजा है, जिसने एक युवक की जान ले ली। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। इलाके में तनाव के चलते सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story