टीचर मनीषा की मौत: CBI को हत्या के संकेत मिले, बिसरा की AIIMS में होगी दोबारा जांच

Manisha Murder
X

भिवानी में घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची CBI टीम। 

CBI की टीम मनीषा के घर, स्कूल और घटनास्थल पर बार-बार जा रही है। टीम ने परिवार और घटना से जुड़े अन्य लोगों से कई बार पूछताछ भी की है।

भिवानी की युवा टीचर मनीषा (19) की मौत का रहस्य अब और भी गहराता जा रहा है। इस मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) के सूत्रों का कहना है कि यह मामला आत्महत्या से ज़्यादा हत्या की ओर इशारा कर रहा है। CBI ने पहले ही हत्या की FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी, और अब इस केस में नए मोड़ सामने आ रहे हैं।

तीन पोस्टमॉर्टम के बाद अब बिसरा की जांच

मनीषा के शव का अब तक तीन बार पोस्टमॉर्टम हो चुका है। पहली रिपोर्ट भिवानी सिविल अस्पताल में, दूसरी रोहतक PGI में और तीसरी दिल्ली AIIMS में। पुलिस ने शुरुआती दो रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी थीं, लेकिन AIIMS की रिपोर्ट को गुप्त रखा गया। AIIMS के डॉक्टरों ने मनीषा के आंतरिक अंगों (बिसरा) के सैंपल निकालकर लैब में सुरक्षित रखे थे। अब CBI ने इन फ्रोजन बिसरा को दोबारा दिल्ली AIIMS में जांच के लिए भेजने का फैसला किया है। यह रिपोर्ट इस केस में अहम सबूत साबित हो सकती है।

CBI की गहन जांच

CBI की टीम 3 सितंबर को भिवानी पहुंची थी और तब से लगातार इस मामले की छानबीन कर रही है। टीम ने सिंघानी गांव में मनीषा के घर का चार बार दौरा किया है और घटनास्थल पर भी तीन बार जा चुकी है। CBI की टीम हर छोटे से छोटे पहलू पर ध्यान दे रही है, ताकि कोई भी सुराग छूट न जाए। परिवार के सदस्यों और सबसे पहले शव देखने वाले व्यक्ति से बार-बार पूछताछ की जा रही है, क्योंकि उनके बयानों में कुछ विरोधाभास पाया गया है।

पुलिस और CBI की जांच में बड़ा अंतर

शुरुआत में भिवानी पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताया था। पुलिस के दावे के अनुसार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कीटनाशक के अंश मिले थे और मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था। तत्कालीन DGP शत्रुजीत कपूर ने भी प्रेस वार्ता में कहा था कि यह आत्महत्या का मामला है और मनीषा की गर्दन को जानवरों ने नोचा था।

लेकिन, CBI की जांच की दिशा इस दावे से बिल्कुल अलग है। CBI की टीम आत्महत्या के बजाय हत्या के पहलू पर ध्यान केंद्रित कर रही है। यह दिखाता है कि दोनों एजेंसियों की जांच में बड़ा अंतर है और यही इस केस को और भी रहस्यमयी बनाता है। अब सभी की निगाहें CBI की रिपोर्ट पर टिकी हैं कि क्या वह इस उलझी हुई गुत्थी को सुलझा पाएगी और मनीषा की मौत के पीछे की असली सच्चाई सामने ला पाएगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story