लाखों छात्रों का इंतजार बढ़ा: HTET रिजल्ट में फंसा पेंच, बोर्ड चेयरमैन बोले- 7 हजार अभ्यर्थियों के कारण हुई देरी

HTET Result
X

HTET के लाखों छात्रों का इंतजार बढ़ा। 

7 हजार अभ्यर्थी अभी भी ऐसे हैं जिनकी बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन पूरी नहीं हो पाई है, जबकि 38 हजार अभ्यर्थी यह प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं। नए सचिव के ज्वाइन करने के बाद अब इस प्रक्रिया को तेज किया गया है।

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2024 के परिणाम जारी होने में हो रही असाधारण देरी ने परीक्षार्थियों की चिंता बढ़ा दी है। परीक्षा समाप्त होने के लगभग दो माह बाद भी रिजल्ट घोषित नहीं हो सका है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) के चेयरमैन प्रो. डॉ. पवन कुमार ने इस देरी के लिए दो मुख्य कारण बताए हैं, लेकिन अब अक्टूबर के पहले सप्ताह में परिणाम जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है।

रिजल्ट में देरी के पीछे के मुख्य कारण

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEH) प्रशासन ने पहले परिणाम को एक माह के भीतर जारी करने का दावा किया था, लेकिन लगभग दो माह का समय बीत चुका है और अभी भी अंतिम परिणाम आने में एक सप्ताह से 10 दिन तक का समय लग सकता है। बोर्ड चेयरमैन प्रो. डॉ. पवन कुमार ने इस देरी के लिए दो प्रमुख प्रशासनिक और तकनीकी कारणों का हवाला दिया।

बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन की लंबी प्रक्रिया

चेयरमैन ने बताया कि HTET रिजल्ट में देरी का सबसे पहला और बड़ा कारण बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन की लंबी प्रक्रिया है।

• विलंब: सफल होने वाले संभावित अभ्यर्थियों की बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन चल रही थी।

• पेंडिंग अभ्यर्थी: लगभग 7 हजार अभ्यर्थी अभी भी ऐसे हैं जिनका बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन अभी तक नहीं हो सका है, जबकि 38 हजार परीक्षार्थी यह प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं।

• समाधान: बोर्ड प्रशासन अब पेंडिंग अभ्यर्थियों को जल्दी ही दूसरा मौका (तारीख) देने जा रहा है। जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होगी, उसके अगले दिन ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

बोर्ड सचिव का तबादला

देरी का दूसरा प्रमुख कारण बोर्ड के प्रशासनिक फेरबदल को बताया गया है।

• अवरोध: HTET परीक्षा होने के बाद बोर्ड सचिव का तबादला हो गया। इस बदलाव के कारण परिणाम जारी करने की प्रक्रिया में कुछ समय के लिए रुकावट आई।

• वर्तमान स्थिति: नए सचिव ने पदभार संभाल लिया है और अब इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जा रहा है।

रिजल्ट अपने फाइनल स्टेज पर है

बोर्ड चेयरमैन प्रो. डॉ. पवन कुमार ने अब स्पष्ट किया है कि HTET का रिजल्ट अपने फाइनल स्टेज पर है। उन्होंने कहा कि पेंडिंग 7 हजार अभ्यर्थियों को एक सप्ताह के भीतर या दशहरा के एक-दो दिन बाद समय दिया जाएगा। जैसे ही संबंधित फर्म से सहमति मिल जाएगी और बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा, उसके अगले दिन ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड अक्टूबर के पहले सप्ताह में HTET का रिजल्ट जारी करने की पूरी कोशिश कर रहा है।

अगले HTET 2025 की भी तैयारी शुरू

रिजल्ट में देरी के बावजूद, बोर्ड प्रशासन ने भविष्य की योजनाओं पर भी काम शुरू कर दिया है। चेयरमैन ने बताया कि अगले HTET 2025 की तैयारी को लेकर विभाग से बातचीत हो चुकी है और जल्दी ही इस संबंध में पत्र लिखा जाएगा। उन्होंने पूरी संभावना जताई कि साल 2025 में ही अगला HTET आयोजित कर लिया जाएगा।

यह निर्णय इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि 2024 का HTET भी देरी से हुआ और अब इसका रिजल्ट भी लगभग दो माह बाद आ रहा है।

परीक्षा में शामिल हुए थे लाखों उम्मीदवार

HTET परीक्षा 30 और 31 जुलाई को आयोजित की गई थी, जिसमें तीनों स्तरों पर लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया था:

• PGT (लेवल-3): 1 लाख 559 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

• TGT (लेवल-2): 1 लाख 67 हजार उम्मीदवारों ने परीक्षा दी।

• PRT (लेवल-1): 66 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

अब इन लाखों अभ्यर्थियों को अक्टूबर के पहले सप्ताह में आने वाले परिणाम का बेसब्री से इंतजार रहेगा, जिसके बाद ही हरियाणा में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया आगे बढ़ पाएगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story