AI से लैस हुआ हरियाणा HTET: 4 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों के लिए गृह जिले में परीक्षा, इस दिन होगी परीक्षा

4 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों के लिए गृह जिले में परीक्षा, इस दिन होगी परीक्षा
X

हरियाणा विद्यालयी शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. पवन कुमार। 

26 और 27 जुलाई को होने वाली हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट इस बार अत्याधुनिक तकनीक से लैस होगी। बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि 4 लाख 5 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी यह परीक्षा देंगे। लगभग 600 से ज्यादा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित होगी। AI सिस्टम अभ्यर्थियों का पूरा डेटा तुरंत स्क्रीन पर दिखा देगा।

हरियाणा में शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ी खबर है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) द्वारा आयोजित होने वाली हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET) इस बार अत्याधुनिक तकनीक के साथ होगी। परीक्षा में नकल और फर्जीवाड़े को रोकने के लिए पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे परीक्षा की शुचिता सुनिश्चित की जा सके।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. पवन कुमार ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस साल 26 और 27 जुलाई को होने वाली HTET परीक्षा में कुल 4 लाख 5 हजार 377 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें सबसे अधिक संख्या गुरुग्राम जिले से है, जहां से 42,783 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

AI सिस्टम ऐसे रोकेगा नकल और फर्जीवाड़ा

डॉ. पवन कुमार ने बताया कि इस बार HTET में AI सिस्टम का उपयोग एक गेम चेंजर साबित होगा। यह सिस्टम परीक्षा को ज्यादा पारदर्शी और सुरक्षित बनाएगा।

• तत्काल पहचान: परीक्षार्थी जैसे ही AI सिस्टम के सामने आएगा, उसका पूरा डेटा स्क्रीन पर तुरंत उपलब्ध हो जाएगा।

• फर्जीवाड़े पर लगाम: यदि कोई अभ्यर्थी पहले किसी और नाम से, फर्जी पहचान के साथ, या गलत तरीके से परीक्षा दे चुका है, तो AI सिस्टम उसे तुरंत पकड़ लेगा। यह तकनीक उन जालसाजों पर कड़ी नजर रखेगी जो अक्सर दूसरे की जगह परीक्षा देने की कोशिश करते हैं।

• सख्त नियंत्रण: AI की मदद से नकल और फर्जीवाड़े पर सख्त नियंत्रण रखा जा सकेगा, जिससे मेहनती और योग्य अभ्यर्थियों को उनका हक मिल सकेगा।

यह तकनीक परीक्षा प्रक्रिया में एक नया बेंचमार्क स्थापित करेगी, जिससे HTET की विश्वसनीयता और भी बढ़ेगी।

600 से अधिक केंद्रों पर होगी परीक्षा

बोर्ड चेयरमैन डॉ. पवन कुमार ने जोर देकर कहा कि इस परीक्षा को पूरी तरह से नकल रहित आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बोर्ड ने परीक्षा के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं।

• केंद्रों की संख्या: इस बार HTET के लिए 600 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर औसतन 310 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिससे व्यवस्थित और सुगम परीक्षा संचालन सुनिश्चित हो सके।

• अभ्यर्थियों की संख्या: परीक्षा तीन अलग-अलग स्तरों पर आयोजित की जाएगी, जिसमें अभ्यर्थियों की संख्या इस प्रकार है:

- लेवल-1 (PRT) परीक्षा: 82,917 परीक्षार्थी

- लेवल-2 (TGT) परीक्षा: 2 लाख 1 हजार 517 परीक्षार्थी

- लेवल-3 (PGT) परीक्षा: 1 लाख 20 हजार 943 परीक्षार्थी

गृह जनपद में परीक्षा देने की सुविधा

अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। डॉ. पवन कुमार ने बताया कि ज्यादातर परीक्षार्थियों को उनके गृह जिले में ही परीक्षा देने की सुविधा प्रदान की जाएगी।

• महिलाओं और दिव्यांगों को प्राथमिकता: विशेष रूप से, दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उन्हें परीक्षा के लिए उनके गृह जिले में ही केंद्र उपलब्ध करवाया जाए। यह कदम उन्हें लंबी यात्रा से होने वाली परेशानी से बचाएगा और परीक्षा के लिए बेहतर माहौल प्रदान करेगा।

यह व्यवस्था अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी राहत है, जिससे वे बिना किसी अतिरिक्त तनाव के अपनी परीक्षा पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा AI तकनीक का उपयोग और सुगम परीक्षा व्यवस्था का वादा HTET को और अधिक विश्वसनीय और पारदर्शी बनाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story