हरियाणा अर्धवार्षिक परीक्षा: कक्षा 4 से 12वीं तक की डेटशीट जारी, 24 अक्टूबर से एग्जाम

हरियाणा अर्धवार्षिक परीक्षा की डेटशीट जारी।
हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने कक्षा 4 से 12वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। ये परीक्षाएं अक्टूबर महीने में होंगी, जिसकी शुरुआत 24 अक्टूबर से होगी। हालांकि, हर कक्षा के लिए परीक्षा समाप्त होने की तारीखें अलग-अलग हैं। यह जानकारी छात्रों और अभिभावकों दोनों के लिए बेहद जरूरी है।
कक्षा 4 से 8 तक की परीक्षाएं
निदेशालय ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को कक्षा चौथी से आठवीं तक की परीक्षाओं के लिए निर्देश जारी किए हैं। इन कक्षाओं के लिए परीक्षाएं 24 अक्टूबर से शुरू होंगी।
• चौथी और पांचवीं कक्षा : इन कक्षाओं की परीक्षाएं 24 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक यानी चार दिनों तक चलेंगी। परीक्षाएं समाप्त होने के बाद, 29 अक्टूबर से उनकी कक्षाएं सामान्य रूप से शुरू हो जाएंगी।
• छठी से आठवीं कक्षा : इन कक्षाओं की परीक्षाएं 24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेंगी। रविवार की छुट्टी के अलावा, इन दिनों में कुल सात विषयों की परीक्षा होगी। 31 अक्टूबर को आखिरी परीक्षा है और इसके बाद कक्षाएं नियमित हो जाएंगी।
कक्षा 9 से 12 तक की परीक्षाएं
कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों के लिए भी परीक्षाएं 24 अक्टूबर से ही शुरू होंगी, लेकिन उनके परीक्षा कार्यक्रम में कुछ बदलाव हैं।
• नौवीं कक्षा : नौवीं की परीक्षाएं 24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेंगी।
• दसवीं कक्षा : दसवीं की परीक्षाएं 24 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षाओं के खत्म होने के बाद कक्षाएं नियमित रूप से लगेंगी।
• ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा : इन दोनों कक्षाओं की अर्धवार्षिक परीक्षाएं सबसे लंबे समय तक यानी 24 अक्टूबर से 6 नवंबर तक चलेंगी।
यह डेटशीट छात्रों को अपनी तैयारी व्यवस्थित करने में मदद करेगी। सभी छात्रों को अपनी परीक्षा की तारीखों का ध्यान रखते हुए अपनी पढ़ाई की योजना बनानी चाहिए।
