HBSE समय-सारणी जारी: फरवरी से शुरू होंगे 10वीं और 12वीं के एग्जाम, जानें नए बदलाव

हरियाणा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी की।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने शैक्षणिक सत्र के लिए बहुप्रतीक्षित कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं की समय-सारणी (Date Sheet) घोषित कर दी है। इस बार बोर्ड परीक्षाओं का आगाज फरवरी के अंतिम सप्ताह से होने जा रहा है। बोर्ड की ओर से जारी आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू होंगी, जबकि कक्षा 10वीं की परीक्षाओं का संचालन 26 फरवरी से किया जाएगा।
सवा पांच लाख से अधिक छात्र देंगे परीक्षा
इस साल बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले विद्यार्थियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक इस बार कुल 5 लाख 21 हजार 795 विद्यार्थी परीक्षा केंद्रों पर अपनी किस्मत आजमाएंगे। बोर्ड चेयरमैन डॉ. पवन कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार परीक्षार्थियों की संख्या में 56,468 का इजाफा हुआ है।
कक्षावार वितरण की बात करें तो 10वीं कक्षा में इस साल 2,78,334 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं, जो पिछले साल से 6,835 अधिक हैं। वहीं 12वीं कक्षा में सबसे बड़ी छलांग देखने को मिली है, जहां 2,43,461 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। यह संख्या पिछले वर्ष की तुलना में 49,633 अधिक है।
नकल रोकने के लिए हाई-टेक इंतजाम, आंसर शीट पर QR कोड
बोर्ड ने परीक्षाओं की शुचिता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए इस बार तकनीक का सहारा लिया है। परीक्षा प्रणाली में एक बड़ा बदलाव करते हुए इस साल उत्तर पुस्तिकाओं (Answer Sheets) पर क्यूआर कोड (QR Code) अंकित किए जाएंगे। इससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या पहचान को ट्रैक करना आसान होगा। बोर्ड का उद्देश्य नकल रहित परीक्षा संपन्न कराना है, जिसके लिए विशेष उड़नदस्तों का भी गठन किया गया है।
छात्रों की सुविधा के लिए नजदीक होगा परीक्षा केंद्र
विद्यार्थियों की सहूलियत को ध्यान में रखकर बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों के चयन में मानवीय दृष्टिकोण अपनाया है। बोर्ड चेयरमैन ने साफ किया है कि प्रत्येक छात्र का परीक्षा केंद्र उसके स्कूल या निवास स्थान से अधिकतम दो किलोमीटर के दायरे में ही रखा जाएगा। इससे छात्रों को यात्रा की थकान और समय की बर्बादी से राहत मिलेगी, जिससे वे शांत मन से परीक्षा दे सकेंगे।
जल्दी दी जाएगी परीक्षा केंद्रों की सूची की विस्तृत जानकारी
भिवानी स्थित बोर्ड मुख्यालय में परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने और परीक्षा केंद्रों की सूची के बारे में विस्तृत जानकारी जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी। शिक्षकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे समय रहते पाठ्यक्रम और प्रैक्टिकल परीक्षाओं की औपचारिकताएं पूरी कर लें।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
