Bhiwani Court: भिवानी कोर्ट परिसर में फायरिंग, एक युवक घायल, भारी पुलिसबल तैनात

Haryana News Hindi
X

भिवानी कोर्ट परिसर में फायरिंग से एक युवक घायल।

Firing in Bhiwani Court: भिवानी कोर्ट परिसर में आज हमलावरों ने फायरिंग कर दी। इस हादसे में एक युवक घायल हो गया। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Firing in Bhiwani Court: भिवानी कोर्ट परिसर में आज यानी वीरवार 4 सितंबर को फायरिंग हो गई। फायरिंग के दौरान कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। गोली लगने से एक युवक घायल हो गया। कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों ने तुरंत घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मामले के बारे में पता लगते ही SP भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण कर ने में जुटे हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक घायल की पहचान रोहतक के मोखरा गांव के रहने वाले लवजीत के रूप में हुई है। युवक पर हमला करने वाले कौन थे, इसका अब तक पता नहीं लग पाया है। ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने कई राउंड फायर किए है। गोली की आवाज सुनकर कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। फायरिंग करने के बाद हमलावर वहां से भाग गए।

हमलावरों ने 2-3 राउंड फायर किए

बताया जा रहा है कि लवजीत​​ कोर्ट में पेशी पर आया था। लवजीत के साथ कुछ और लोग भी थे। सभी कोर्ट परिसर में आपस में बात कर रहे थे, करीब डेड बजे वहां पर 3 लोग वहां आ गए और लवजीत को देखकर उस पर फायरिंग शुरू कर दी। हमलावरों ने 2 से 3 राउंड फायर किए और फरार हो गए। लवजीत घायल होकर वहीं गिर गया। जिसके बाद उसके साथ आए लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि लवजीत को 2 गोलियां लगी हैं। डॉक्टरों का कहना है कि युवक की हालत गंभीर है। सूचना मिलते ही SP सुमित कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे गए।

हमलावरों को पकड़ने के लिए टीम बनाई

DSP महेश कुमार के मुताबिक, घायल युवक को पीजीआई रेफर कर दिया गया है। DSP का कहना है कि लवजीत किसी केस में पेशी पर आया था, उस दौराम हमलावरों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने बताया कि फरार हमलावरों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया है। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए इलाके में नाकेबंदी कर दी गई है। पुलिस हमलावरों की तलाशी में जुटी हुई है।


अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story