Cm flying raid: सिवानी में छापा मार 70 हजार 500 लीटर टायर ऑयल पकड़ा, नहीं थे सुरक्षा इंतजाम

Cm flying raid
X

सिवानी के गांव ढाणी रामजस स्थित ऑयल यूनिट में जांच करती सीएम फ्लाइंग टीम। 

हरियाणा के भिवानी में सीएम फ्लाइंग टीम ने छापा मारकर टायर ऑयल का बड़ा स्टॉक पकड़ा। मौके पर फैक्टरी मालिक के पास सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं मिले।

Cm flying raid : सीएम फ्लाइंग टीम हिसार रेंज की इंचार्ज सुनैना के नेतृत्व में मंगलवार को भिवानी जिले के सिवानी क्षेत्र के गांव ढाणी रामजस स्थित एक ऑयल यूनिट पर छापेमारी हुई। इस छापेमारी में टीम ने यूनिट से लगभग 70,500 लीटर टायर ऑयल बरामद किया है, जिसे कई टैंकों में स्टॉक किया गया था। रेड के दौरान कई विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे, जिनमें सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी राजेंद्र प्रसाद, ईटीओ भिवानी शैलेंद्र, सहायक जिला उद्योग केंद्र के प्रवीण कुमार, विधिक माप विज्ञान निरीक्षक नीति सूरा, मुख्य अग्निशामक अधिकारी कृष्ण कुमार, एएसई सुरेंद्र, एचसी विजय एवं सिवानी पुलिस टीम शामिल रही।

नहीं था सुरक्षा का कोई इंतजाम

सीएम फ्लाइंग टीम की इंचार्ज सुनैना ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव ढाणी रामजस में स्थित एक ऑयल यूनिट में अवैध रूप से टायर ऑयल का भंडारण हो सकता है। इसी के आधार पर छापेमारी की गई। यूनिट के मालिक मैनपाल को मौके पर बुलाकर जांच की गई, जिसमें पाया गया कि यूनिट में सुरक्षा संबंधी कोई भी उपकरण या इंतजाम नहीं किया गया था।

स्टॉक व बिलों में मिली गड़बड़ी

अग्निशमन विभाग की जांच में सामने आया कि यूनिट ने फायर सेफ्टी के कोई भी मानक पूरे नहीं किए हैं, न ही यूनिट के पास फायर विभाग से अनिवार्य एनओसी है। यह गंभीर उल्लंघन माना गया है। जीएसटी विभाग की जांच में बिल तो सही पाए गए, लेकिन स्टॉक और बिलों के आंकड़ों में अंतर देखा गया। इस पर विभाग द्वारा यूनिट मालिक को स्पष्टीकरण के लिए नोटिस जारी किया जाएगा। जवाब के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने कहा कि प्रदेश सरकार के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यूनिट चलाने वाले व्यापारी सभी आवश्यक विभागीय मंजूरी (जैसे एनओसी, रजिस्ट्रेशन आदि) समय रहते लें और सुरक्षा के सभी मानक पूरे करें, अन्यथा प्रशासन कार्रवाई करेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story