Sunny Murder: भिवानी के सनी हत्याकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 3 दिन पुलिस रिमांड पर आरोपी

Haryana News Hindi
X

सनी हत्याकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Bhiwani Sunny Murder Case: सनी हत्याकांड मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी को 3 दिन रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

Bhiwani Sunny Murder Case: भिवानी पुलिस ने सनी हत्याकांड मामले का मुख्य आरोपी कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को हालुवास बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया है, जहां से उसे तीन दिन पुलिस रिमांड पर लेने की सहमति मिली है। पुलिस का कहना है कि रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ करके पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कितलाना के रहने वाले मृतक के भाई सूरज ने 27 सितंबर 2025 को पुलिस को शिकायत दी थी। सूरज ने बताया कि नवरात्र के मौके पर पड़ोसी कुलदीप के घर तेज आवाज में साउंड सिस्टम बज रहा था, तेज आवाज से परेशान होकर सन्नी (मृतक) ने उन्हें कहा कि इसे बंद कर दो, लेकिन यह सुनकर पड़ोसी भड़क गए। लाठी-डंडे लेकर कुठ लोग मृतक के घर में घुस गए और सन्नी पर लाठी डंडों से हमला कर दिया।

दूसरे आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

हमले के दौरान सनी को सिर और पैर में गंभीर चोटें आई थीं। वारदात को अंजाम देने के बाद कुलदीप और उसके साथी मौके से फरार हो गए थे। घायल सनी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कुलदीप और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था।

मामले की जांच की जिम्मेदारी भिवानी के उप-निरीक्षक वीरेंद्र सिंह को सौंपी गई है। उन्होंने कहा है कि रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी। पुलिस का कहना है कि वारदात में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story