Bhiwani Suicide Case: भिवानी में ट्रेन के आगे कूदकर महिला-पुरुष ने किया सुसाइड, शिनाख्त के बाद होगा खुलासा

भिवानी में महिला-पुरुष ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या।
Bhiwani Suicide Case: भिवानी में एक पुरुष और एक महिला ने आज ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। दोनों शवों के टुकड़े 50 मीटर तक ट्रैक पर बिखरे पड़े मिले हैं। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस भी मौके पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस को आत्महत्या की वजह का पता नहीं लग पाया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
पुलिस ने गार्ड से की पूछताछ
मामला भिवानी के ढाणा लाडनपुर का बताया जा रहा है। यहां एक पुरुष और महिला ने बठिंडा-जयपुर एक्सप्रेस के आगे कूदकर जान दे दी। मृतकों में महिला की उम्र 50 साल और पुरुष की उम्र 40-45 साल के बीच बताई जा रही है। जांच अधिकारी विष्णु के मुताबिक दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी, यह हादसा करीब ढाई बजे के आसपास हुआ है। इस मामले में पुलिस ने ट्रेन के गार्ड से भी पूछताछ की है, गार्ड का कहना है कि दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड किया है।
दोनों की नहीं हुई शिनाख्त
जीआरपी पुलिस चौकी के इंचार्ज बलवंत सिंह के मुताबिक दोनों अब तक पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल शवों को मॉर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस आसपास के एरिया में मृतकों की पहचान के लिए लोगों से संपर्क कर रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों के शवों के टुकड़े करीब 50 मीटर बिखरे हुए थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पहचान के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।