Bhiwani Crime: भिवानी में 50 साल के शख्स की गला काटकर हत्या, खेत में बने कमरे में पड़ा मिला शव

भिवानी में व्यक्ति की गला काटकर हत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Bhiwani Murder Case: भिवानी में एक व्यक्ति की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। मृतक का शव आज सुबह 4 नवंबर मंगलवार को खेत में बने कमरे में पड़ा मिला। मामले के बारे में पता लगते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
मृतक की पहचान भिवानी के बहल एरिया के रहने वाले 50 वर्षीय दलीप उर्फ पप्पू के रूप में हुई है। आज सुबह ग्रामीणों ने पप्पू का शव खेत में बने कमरे में पड़ा देखा। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई की। पुलिस जांच में सामने आया है कि जिस कमरे से पप्पू का शव बरामद हुआ है, वह खेत और कमरा मृतक का ही है। पुलिस का कहना है कि अब तक आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है, इसे लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस जांच में जुटी
SHO संजय कुमार के मुताबिक, शुरुआती जांच से मामला हत्या का लग रहा है। वहीं इस मामले में घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि इस मामले में मृतक के परिजन के बयान भी दर्ज किए जाएंगे, ताकि पूरे मामले का खुलासा हो सके। SHO ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों की पहचान करके उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
