भिवानी में पिता बना हैवान: गला घोंटकर बेटा-बेटी को उतारा मौत के घाट, फिर किया सुसाइड का प्रयास

भिवानी में एक पिता ने बेटा-बेटी की गला घोंटकर हत्या की।
Bhiwani Murder Case: भिवानी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपने बेटा और बेटी को गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद भी जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं आरोपी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।
पत्नी की मौत से था परेशान
जानकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान धनाना गांव के रहने वाले सुभाष के तौर पर हुई है। वहीं मृतकों की पहचान 17 साल के बसंत और करीब साढ़े 16 साल के आरूषि के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पहले दोनों बच्चों को नशीला पदार्थ खिलाया, इसके बाद दोनों बच्चों का गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस पूछताछ में आरोपी सुभाष ने बताया कि पिछले महीने उसकी पत्नी की मौत हो गई थी। पत्नी की मौत के बाद आरोपी काफी परेशान रहने लगा था।
बताया जा रहा है कि आरोपी पत्नी की मौत के बाद से आत्महत्या करने की प्लानिंग कर रहा था। पुलिस को आरोपी ने बताया कि, उसने पहले खुद के सुसाइड के बारे में प्लानिंग बनाई। फिर सोचा कि मेरे जाने के बाद दोनों बच्चों को क्या होगा? इसके बाद मैंने बच्चों के साथ सुसाइड करने का प्लान बनाया। मुझे पता था कि बच्चे इसके लिए तैयार नहीं होंगे, इसलिए मैंने पहले दोनों बच्चों को जहर देकर मारने और फिर खुद मरने की योजना बनाई थी।
आम के जूस में मिलाई नींद की गोली
सुभाष ने बताया कि पिछले 1 महीने से नींद की गोलियां इकट्ठा कर रहा था। उसे एक ऐसे मौके की तलाश थी, जिस दिन घर पर कोई न हो। आरोपी के मुताबिक उसकी पत्नी की मौत 8 मई को हो गई थी, और उसने भी आत्महत्या करने का दिन 8 जून चुना था। आरोपी ने बताया कि उसने आम के जूस में नींद की गोलियां डालकर बच्चों का पिलाया था, बेहोश हो जाने के बाद गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी।
वारदात के बाद आरोपी ने खुद भी जहर खाकर फंदा लगाने की कोशिश की थी। लेकिन पड़ोसी ने उसे छत के कमरे में फंदा लगाते हुए देख लिया था, जिसके बाद पड़ोसी ने शोर मचाकर लोगों को मौके पर बुला लिया। मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने दोनों बच्चों की लाश देखने के बाद पुलिस को सू्चित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
माता-पिता पर पत्नी की हत्या का आरोप
पुलिस का कहना है कि सुभाष के बयान के मुताबिक उसने अपने बच्चों को इसलिए मारा क्योंकि वह अपनी मां से काफी परेशान था। आरोपी का कहना है कि 8 मई को वह खेत में गया हुआ था। इसका फायदा उठाकर उसके माता-पिता ने उसकी पत्नी को स्प्रे पिलाकर मार डाला था। सुभाष का आरोप है कि उसकी मां उसकी पत्नी को प्रताड़ित करती थी। आरोपी ने बताया कि उसने पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। सदर थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र का कहना है कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल इस मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।