Train Accident: भिवानी में दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से नाबालिग छात्रा की मौत

Palakkad Train accident
X
तमिलनाडु के पलक्कड़ में ट्रैक साफ कर रहे 4 लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत। (फाइल फोटो)
भिवानी में रेलवे ट्रेक पार करने दौरान ट्रेन की चपेट आने से छात्रा की मौत हो गई। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Train Incident: भिवानी के लोहारू से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां रेलवे ट्रेक पार करने के दौरान 11वीं कक्षा की छात्रा ट्रेन की चपेट में आ गई। इस हादसे में छात्रा मौके पर मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने मृतका के परिजनों को हादसे के बारे में सूचित कर दिया है।

पुलिस ने बताया कि उन्हें इस मामले की सूचना लोहारू रेलवे स्टेशन मास्टर ने दी थी। GRP से सतीश और RPF से पूनम घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। इसके बाद मृतका के परिजनों से पूछताछ की। मृतका की पहचान जया के तौर पर हुई है। पुलिस का कहना है कि मृतका मूलरूप से राजस्थान के झुंझुनूं के भावठड़ी गांव की रहने वाली थी।

पुलिस करेगी जांच
पुलिस ने बताया कि मृतका के परिवार में एक छोटा भाई है। मृतका की मां गृहिणी हैं और पिता आर्मी से रिटायर्ड हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि भले ही शुरूआती मामला हादसे का लग रहा है, लेकिन अन्य पहलुओं से भी मामले की जांच की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story