Manisha Murder Case: मनीषा हत्याकांड को लेकर सैनी सरकार का नया आदेश, हरियाणा में 2 दिन के लिए इंटरनेट बंद

टीचर मनीषा हत्याकांड में बवाल बढ़ने के चलते हरियाणा में 3 दिन इंटरनेट सेवा बंद।
Manisha Murder Case: भिवानी में हुए टीचर मनीषा हत्याकांड को लेकर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है। इसे लेकर हरियाणा सरकार ने भिवानी और चरखी दादरी में 2 दिन के लिए इंटरनेट बंद कर दिया है। सरकार द्वारा जारी आदेश के तहत आज मंगलवार 19 अगस्त से लेकर 21 अगस्त सुबह 11 बजे तक इंटरनेट पर पाबंदी लगाई गई है।
हरियाणा सरकार के गृह विभाग द्वारा लिए गए फैसले के तहत भिवानी और चरखी दादरी में तनाव, अशांति, उपद्रव, सरकारी और प्राइवेट संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, शांति और कानून व्यवस्था भंग करने की आशंका को देखते हुए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, SMS सर्विस और अन्य डोंगल सेवाओं के मिसयूज के माध्यम से झूठी अफवाहें फैलाने की शंका में इंटरनेट बंद करने का फैसला लिया है।

आदेश में क्या कहा गया?
आदेश में कहा गया है कि अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर इत्यादि तथा मोबाइल इंटरनेट और SMS की सहायता से गलत सूचना फैलाकर जनता को उकसाया जा सकता है। ऐसे में लोगों द्वारा हिंसक गतिविधियों के माध्यम से जन-जीवन एवं संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा सकता है।
दूरसंचार अधिनियम, 2023 की धारा 20 और दूरसंचार (सेवाओं का अस्थायी निलंबन) नियम, 2024 के नियम 3 के तहत प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए भिवानी और चरखी दादरी की सीमा में बल्क SMS (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) तथा सभी डोंगल सेवाएं पर तत्काल प्रभाव से बैन लगाया जाता है। लेकिन आदेश में यह भी कहा गया है कि वॉयस कॉल सेवाएं शुरु रहेंगी। हरियाणा के सभी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को इस आदेश का पालन करना होगा।
