Road Accident: भिवानी में कार ने बाइक और ई-रिक्शा को मारी टक्कर, पिता-बेटा समेत 3 की मौत, 2 घायल

भिवानी सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत और 2 घायल।
Bhiwani Loharu Road Accident: भिवानी में बीती देर रात महिंद्र बोलेरो कार ने बाइक और ई-रिक्शा को टक्कर मारी दी। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, वहीं 2 लोगों का इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि मृतकों के परिजनों के बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, भिवानी के लोहारू रोड के हालुवास मोड़ पर यह सड़क हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि महिंद्र बोलेरो ने बाइक और ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इस हादसे में देवसर गांव के रहने वाले पिता-पुत्र समेत 3 लोगों की मौत हो गई। तीनों मृतकों की पहचान 13 वर्षीय लवप्रीत, उसके 40 वर्षीय पिता विनोद और देवसर गांव के रहने वाले रमेश के रूप में हुई।
पुलिस का कहना है कि विनोद अपने बेटे लवप्रीत के साथ बाइक पर सवार होकर भिवानी से वापस अपने गांव जा रहा था। दूसरी तरफ देवसर गांव के रहने वाले रमेश, राकेश और कृष्ण ई-रिक्शा में सवार होकर भिवानी जा रहे थे। जब वे लोहारू रोड हालुवास मोड़ पर पहुंचे, तो पीछे से आ रही बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी।
सरपंच ने दी जानकारी
हादसे में विनोद और लवप्रीत समेत ई-रिक्शा सवार रमेश, राकेश और कृष्ण गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने लवप्रीत और उसके पिता विनोद को मृत घोषित कर दिया। वहीं ई-रिक्शा सवार तीनों रमेश, राकेश और कृष्ण का इलाज किया गया, जिसमें इलाज के दौरान रमेश की मौत हो गई।
देवसर गांव के सरपंच संजय ने मामले को लेकर जानकारी दी। जुई कलां पुलिस थाना SHO सुनील कुमार के मुताबिक, बीती देर रात उन्हें हादसे के बारे में सूचित किया गया। पुलिस ने कहा कि बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
