School Bag Shop: भिवानी के हांसी गेट पर 'स्कूल बैग' की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

भिवानी में स्कूल बैग की शॉप में लगी आग।
Bhiwani Fire in School Bag Shop: भिवानी के हांसी गेट पर बीती देर रात स्कूल बैग की दुकान में आग लग गई। आग लगने की वजह से दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास की दुकानों के शीशे भी चटक गए और शटर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मामले के बारे में पात लगने पर पुलिस समेत दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
देर रात हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, आग यह घटना देर रात करीब 2:30 बजे हुई है। दुकान मालिक मुकेश कुमार और हिमांशु जैन ने पुलिस को बताया कि देर रात हादसे के बारे में पता लगा। सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंच गए, तो उन्होंने देखा कि दुकान में भयानक आग लगी हुई थी। जिसके बाद उन्होंने फायर ब्रिगेड को मामले के बारे में सूचित किया था। करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
#WATCH हरियाणा: भिवानी के हांसी गेट पर स्कूल बैग की दुकानों में आज सुबह 2:30 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग को दमकल की गाड़ियों ने बुझा दिया है। pic.twitter.com/0vBfqsu8Ys
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2025
फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी
दुकान मालिक का कहना है कि इस हादसे में करीब 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। क्योंकि दुकान में नए स्टॉक के साथ कई महंगे बैग और दूसरा सामान भी रखा हुआ था। दूसरी तरफ फायर ऑपरेटर सुनील का कहना है कि रात को उन्हें जब हादसे के बारे में पता लगा तो वह मौके पर पहुंच गए और आग को बुझाने की कोशिश की गई। उस दौरान दमकल विभाग की 10 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई थी। पुलिस का कहना है कि ऐसा माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लगी है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
