Kabaddi Auction: प्रो कबड्डी के सबसे महंगे 'न्यू यंग प्लेयर' बने भिवानी के अनिल कुमार, यू मुंबा ने 78 लाख में खरीदा

हरियाणा के भिवानी जिले ने एक बार फिर कबड्डी के क्षेत्र में अपनी धाक जमाई है, यहां की कैप्टन अशन कुमार सांगवान अकादमी के युवा खिलाड़ी अनिल कुमार को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 12 के ऑक्शन में 78 लाख रुपये की रिकॉर्ड-तोड़ कीमत पर खरीदा गया है। यू मुंबा ने सबसे ऊंची बोली लगाकर अनिल को अपनी टीम में शामिल किया है, जिसके साथ ही अनिल कुमार सीजन 12 के अब तक के सबसे महंगे 'न्यू यंग प्लेयर' (NYP) बन गए हैं।
हिमाचल से आकर भिवानी में ली ट्रेनिंग
अनिल कुमार मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं, लेकिन उन्होंने कबड्डी के द्रोणाचार्य अवार्डी अशन कुमार सांगवान की अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। यह उनकी कड़ी मेहनत और अशन कुमार की विशेषज्ञ कोचिंग का ही नतीजा है कि अनिल ने इतने कम समय में प्रो कबड्डी जैसे बड़े मंच पर यह मुकाम हासिल किया है। NYP के तौर पर पहली बार खुली बोली में शामिल होते ही उन्होंने सभी टीमों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
सभी टीमों ने लगाई बोली, यू-मुंबा ने मारी बाजी
अनिल कुमार की प्रतिभा को देखते हुए, प्रो कबड्डी लीग की लगभग सभी टीमों ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए जोरदार बोली लगाई। कई टीमों के बीच उन्हें खरीदने की होड़ मची, लेकिन अंततः यू-मुंबा ने सबसे बड़ी बोली लगाकर अनिल कुमार को अपनी टीम में शामिल करने में सफलता प्राप्त की। 78 लाख रुपए की यह राशि अनिल कुमार के लिए एक बड़ा मील का पत्थर है और यह उनकी खेल क्षमता का प्रमाण है।
रिकॉर्ड-तोड़ कीमत पर बिकने वाले NYP बने अनिल
प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में, अनिल कुमार पहले ऐसे 'न्यू यंग प्लेयर' बन गए हैं, जिन्हें खुली बोली में पहले सीजन से लेकर अब तक (12 सीजन तक) इतनी बड़ी राशि में खरीदा गया है। उनकी यह उपलब्धि युवा कबड्डी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
कैप्टन अशन कुमार सांगवान अकादमी में अनिल कुमार के ऑक्शन में इतनी बड़ी बोली लगने से खुशी का माहौल है। अकादमी के संचालक अशन कुमार व उनके सहयोगी मास्टर राजपाल, एसडीओ रमेश चाहर, संदीप वकील, सुरेंद्र वकील, राजवीर वकील, अशोक बुरा, सूबेदार करण सिंह, कैप्टन मदन परमार व विष्णु ने अनिल को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
लगातार अभ्यास का परिणाम
अनिल कुमार की इस सफलता के पीछे उनके बेहतरीन खेल और लगातार अभ्यास का बड़ा योगदान है। उन्होंने अपनी खेल क्षमताओं को निखारने के लिए अथक प्रयास किया है और खुद को हर दिन बेहतर बनाते रहते हैं। यह ऑक्शन उनकी मेहनत का फल है और उम्मीद है कि प्रो कबड्डी लीग के आगामी सीजन में वे यू-मुंबा के लिए शानदार प्रदर्शन करेंगे। उनकी यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार और अकादमी के लिए गर्व का विषय है, बल्कि पूरे भिवानी और हिमाचल प्रदेश के लिए भी खुशी लेकर आई है।