भिवानी: बाइक रिपेयरिंग की दुकान में बम की तरह फटा एयर कंप्रेसर, दो लोगों के चिथरे उड़े

Compressor Blast
X

धमाके के बाद टूटी दुकान की दीवार। 

मैकेनिक जैसे ही मोटरसाइकिल के टायर में हवा भरने के लिए नोजल लगा रहा था, तभी पास रखा कंप्रेसर टैंक किसी शक्तिशाली बम की तरह फट गया। धमाका इतना भीषण था कि पूरी दुकान जमींदोज हो गई और इसकी गूंज दूर तक सुनी गई।

हरियाणा के भिवानी जिले में मंगलवार सुबह भीषण तकनीकी विस्फोट ने दो लोगों की जान ले ली। जिले के मंढोली कलां गांव में स्थित एक बाइक रिपेयरिंग की दुकान में एयर कंप्रेसर अचानक किसी शक्तिशाली बम की तरह फट गया। इस हादसे में न केवल दो युवकों की मौत हुई, बल्कि विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि पूरी दुकान जमींदोज हो गई।

नोजल लगाते ही हुआ विस्फोट

प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार सुबह रोजमर्रा की तरह कामकाज चल रहा था। दुकानदार ऋषि अपनी दुकान पर एक मोटरसाइकिल के पहिए में हवा भरने की तैयारी कर रहा था। जैसे ही उसने हवा भरने वाली नोजल को टायर से जोड़ा, पास ही रखा एयर कंप्रेसर का टैंक अचानक कान फाड़ देने वाले धमाके के साथ फट गया। यह धमाका इतना शक्तिशाली था कि इसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी, जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई।

लोहे के टुकड़े शरीर के आर-पार, छत भी गिरी

विस्फोट के साथ ही कंप्रेसर के लोहे के नुकीले और भारी टुकड़े छर्रों की तरह हवा में उड़े। ये टुकड़े दुकान पर काम कर रहे ऋषि और उसके पास बैठे विजेंद्र नामक व्यक्ति के शरीर में गहरे धंस गए। धमाके के दबाव के कारण दुकान की छत (लिंटर) और दीवारें भरभरा कर गिर गईं। दुकानदार ऋषि मलबे के नीचे दब गया, जबकि विजेंद्र बुरी तरह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। सड़क से गुजर रहे दो अन्य राहगीर भी इस मलबे और धमाके की चपेट में आकर जख्मी हो गए।

ग्रामीणों ने मलबे से निकाला, अस्पताल में तोड़ा दम

हादसे के तुरंत बाद ग्रामीण और आसपास के दुकानदार मौके पर जमा हो गए। लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर मलबे को हटाया और नीचे दबे ऋषि और विजेंद्र को बाहर निकाला। दोनों की हालत बेहद नाजुक थी, उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, चोटें इतनी गंभीर थीं कि डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अन्य दो घायलों का उपचार जारी है, जिनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

मलबे में बिखरा सामान

घटना की सूचना मिलते ही बहल थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल को सील कर दिया। दुकान के भीतर चारों ओर बाइक के पार्ट्स और मलबे का ढेर लगा हुआ था। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि कंप्रेसर के फटने के कारणों का पता लगाना जरूरी है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह कोई यांत्रिक खराबी थी या टैंक की क्षमता से अधिक दबाव।

शोक में डूबा गांव

इस अचानक हुए हादसे से मंढोली कलां गांव में मातम छाया हुआ है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। इस घटना ने एक बार फिर वर्कशॉप में इस्तेमाल होने वाली मशीनों की सुरक्षा और उनके रखरखाव पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस प्रशासन ने अन्य दुकानदारों को भी अपनी मशीनों की नियमित जांच कराने की सलाह दी है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story