मंत्री श्रुति चौधरी की कार का एक्सीडेंट: लोहानी से देवराला के बीच हादसा, पीछे से पुलिस कार टकराई

हादसे के बाद मंत्री श्रुति चौधरी व पुलिस की कार।
हरियाणा में भिवानी के गांव लोहानी से देवराला के बीच मंगलवार को प्रदेश की सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी की फॉर्च्यूनर को काफिले में शामिल पुलिस की कार ने टक्कर मार दी। हादसे में मंत्री श्रुति चौधरी बाल-बाल बच गई। हादसे में मंत्री की फॉर्च्यूनर से टकराने वाली पुलिस की गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद प्रशासन व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। सिंचाई मंत्री मंगलवार को तोशाम विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थी। करीब चार माह पहले पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा के काफिले की कार ट्रक से टकरा गई थी। हादसे में तीन सुरक्षाकर्मियों को चोटें आई थी।
करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन
अपने तोशाम हलके के दौरे के दौरान सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने भिवानी जिले में करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। मंत्री ने लोहानी गांव में 3.60 करोड़ की लागत से बनने वाले सिंचाई विभाग के सेंट्रल मैकेनिकल वर्कशॉप के जीर्णोद्वार तथा गांव कैरू, ढाणी माहूं और खावा में करीब 60 लाख की लागत से पांच पाइप लाइन बिछाने के कार्य का शुभारंभ किया। अपने कार्यक्रमों के दौरान सिंचाई मंत्री ने प्रदेश में एक नवंबर से शुरू की गई लॉडा लक्ष्मी योजना के बारे में भी जानकारी दी।
कांग्रेस पर कसा तंज
पूर्व मंत्री प्रो. संपत्त सिंह के त्यागपत्र व कांग्रेस की गुटबाजी पर श्रुति चौधरी ने कहा कि जो बात 2024 में चुनाव से पहले हमने कही थी, वहीं बात अब प्रो. संपत्त सिंह ने कही है। हरियाणा में अब कांग्रेस बापू-बेटे की पार्टी बनकर रह गई है। प्रदेशाध्यक्ष व सीएलपी लीडर सहित नई नियुक्तियों पर श्रुति चौधरी ने कहा कि यदि सीएलयू व सीडी वालों को ही जिम्मेदारी सौंपनी थी तो फिर यह काम तो एक साल पहले ही किया जा सकता है। देश व प्रदेश में कांग्रेस अपने मूल उद्देश्यों से भटक चुकी है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
