भौड़ी स्कूल का हाल बेहाल: 45 छात्रों पर दो शिक्षक, वह भी नहीं आते, ग्रामीणों ने जड़ा ताला

स्कूल गेट केे सामने बीईओ को अपनी शिकायत सौंपते ग्रामीण।
भौड़ी स्कूल का हाल बेहाल : हरियाणा में महेंद्रगढ़-नारनौल के गांव भौड़ी की प्राइमरी पाठशाला के मुख्य शिक्षक के स्कूल नहीं पहुंचने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को स्कूल गेट पर ताला जड़ दिया। इससे पहले ग्रामीणों ने शनिवार को भी स्कूल के गेट पर ताला लगाकर अपना विरोध दर्ज करवाया था। स्कूल पर ताला लगाने की सूचना के बाद खंड शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों की बात सुनने के बाद स्कूल मुखियां के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिस पर करीब दो घंटे बाद ग्रामीणों स्कूल के गेट से ताला खोलने के लिए माने। इस दौरान ग्रामीणों ने विभाग व सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
गांव के सरपंच प्रदीप कुमार, विनोद कुमार, पूर्व सरपंच जगमोहन, नंबरदार रामनिवास, सतीश कुमार, विनोद पंच, संजय कुमार, मनसुख साहब, दीपक, राजू पंच, रामनिवास चौहान आदि ने बताया कि अध्यापक सामान्य दिनों में भी बहुत कम कक्षा में आते हैं। जब आते हैं तो कुछ देर बैठकर चले जाते हैं, जिससे पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है। स्कूल के हेड टीचर का तो रवैया खराब बना हुआ है। आरोप है कि अध्यापक ने बाहर एक होटल भी खोला हुआ है, जिससे स्कूल का काम बाधित होता है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में शिक्षा का माहौल पूरी तरह से बिगड़ गया है। स्कूल में 45 से अधिक विद्यार्थी हैं तथा दो अध्यापक हैं।
चार दिन पहले भी बंद था गेट
ग्रामीणों ने बताया कि चार दिन पहले शनिवार को बच्चे गेट के बाहर खड़े होकर काफी देर तक अपने अध्यापक के आने का इंतजार करते रहे, लेकिन घंटा बीत जाने के बाद भी स्कूल नहीं खुला। उसके बाद अभिभावक मौके पर पहुंचे और जमकर रोष जताया। अभिभावकों ने कहा कि यह पहली बार नहीं है, जब स्कूल पर ताला लटका मिला हो। पहले भी कई बार इसी तरह शिक्षक स्कूल से नदारद रहते हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्कूल में तैनात अध्यापक राजनीति संरक्षण के बल पर हर बार कार्रवाई से बच निकलते हैं। इससे शिक्षकों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब वे खुलकर स्कूल नहीं आते।
बच्चों का भविष्य दांव पर : सरपंच
गांव के सरपंच प्रदीप ने कहा कि स्कूल में बच्चों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है। शिक्षक सरकार से मोटा वेतन तो ले रहे हैं, लेकिन जिम्मेदारी निभाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शिक्षकों की यह मनमानी जारी रही तो पंचायत स्तर पर भी कार्रवाई की जाएगी और शिक्षा विभाग को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
उच्च अधिकारियों को भेजेंगे शिकायत : बीईओ
बीईओ मुकेश कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत के प्रस्ताव व अभिभावकों की शिकायत को उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा। इस टीचर की पहले भी शिकायत आने पर उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया था।
- अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
