नूंह में रेड मार बीफ मंडी का खुलासा: हरियाणा व यूपी से गाय चुरा बाइक पर बेचते थे गोमांस, बाप-बेटा पकड़े, 7 फरार

cow protection
X
नूंह में बीफ बेचने के मामले में पकड़े गए आरोपी बाप व बेटा। 
हरियाणा के नूंह में पुलिस ने गांव में छापा मारकर कई घरों में चल रही बीफ मंडी का खुलासा किया है। कई लोग हरियाणा और यूपी से गाय चुराकर गोमांस बेचते थे।

नूंह में पकड़ी बीफ मंडी : हरियाणा के नूंह जिले में गोमांस बेचने वाली बीफ मंडी का बड़ा खुलासा हुआ है। पिनगवां थाना क्षेत्र के गांव रीठठ में कई मकानों पर एक साथ मारे गए छापों में पुलिस को बड़ी मात्रा में गोमांस बरामद हुआ है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि इन घरों में बाकायदा बीफ मंडी चला करती थी, जहां से आसपास के जिलों और पड़ोसी राज्यों तक गोमांस की आपूर्ति की जाती थी। सीएस स्टाफ प्रभारी राजबीर की अगुवाई में सुबह तड़के करीब 3 बजे की गई रेड के दौरान पुलिस टीम ने मौके से वक्की उर्फ वकील और उसके बेटे नदीम को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह के सात अन्य सदस्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

बाइक पर करते थे बीफ की होम डिलीवरी

छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के घरों से 8 बाइक बरामद की हैं, जिन पर गोमांस लादा हुआ था। पुलिस का दावा है कि ये बाइकें बीफ की होम डिलीवरी में इस्तेमाल होती थीं। बरामद सामग्री में इलेक्ट्रॉनिक कांटे, छुरियां, कुल्हाड़ियां, लकड़ी के गुटके और गायों के अंग भी शामिल हैं।

पांच घरों से मिला भारी मात्रा में गोमांस

पुलिस टीम ने गांव के अलग-अलग चार आरोपियों वक्की, नफीस, इरफान और नदीम के घरों पर दबिश दी। वक्की के घर से लगभग 140 किलो बीफ, नफीस के घर से 150 किलो, इरफान के घर से 130 किलो और नदीम के घर से 145 किलो गोमांस मिला। इसके अलावा हसन के घर से भी 135 किलो गोमांस बरामद हुआ। कुल मिलाकर पांच मकानों से करीब 7 क्विंटल 10 किलो गोमांस जब्त किया गया है।

घर को ही बना डाला स्लाटर हाउस

पूरे मामले की गंभीरता इस बात से समझी जा सकती है कि ये लोग अपने घरों को ही स्लाटर हाउस और मंडी में तब्दील कर चुके थे। यहां पर बाहर से गोमांस खरीदने आने वालों की आवाजाही होती थी और आपूर्ति बाइकों से की जाती थी। पुलिस के अनुसार, गांव के कसाई मोहल्ले में रहने वाले वक्की, नफीस, इरफान, नदीम और हसन वर्षों से इस अवैध धंधे में लिप्त हैं। उनका पुश्तैनी काम ही गोकशी रहा है और यह गिरोह हरियाणा और उत्तर प्रदेश से गायों को चोरी कर उन्हें यहां काटता था।

सात आरोपी फरार, तलाश जारी

इस खुलासे ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। गांव में इतने लंबे समय से चल रहे गोकशी के धंधे की भनक तक पुलिस को नहीं लगी, यह चिंताजनक है। सीएस स्टाफ प्रभारी राजबीर के मुताबिक, खुफिया सूचना के आधार पर टीम ने सटीक रणनीति के तहत ऑपरेशन को अंजाम दिया। मौके पर पकड़े गए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस केस में पुलिस ने वक्की उर्फ वकील, उसका बेटा नदीम, नफीस उर्फ काला, इरफान, हसन, फारूक आंकेड़ा, टिंडा उर्फ इरफान, मन्नू और जाकिर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें से सात आरोपी फिलहाल फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि कहीं इस गोकशी रैकेट का नेटवर्क किसी बड़े गिरोह से तो नहीं जुड़ा हुआ है। आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं और आसपास के अन्य गांवों में भी नजर रखी जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story