Palwal Metro: बल्लभगढ़ से पलवल तक चलेगी मेट्रो, खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा- DPR हुई तैयार

Haryana News Hindi
X

पलवल मेट्रो प्रोजेक्ट।

Palwal Metro Project: बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो का संचालन किया जाएगा। इसे लेकर खेल मंत्री गौरव गौतम ने प्रतिक्रिया दी है।

Palwal Metro Project: हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम फरीदाबाद में होटल मैगपाई में आयोजित प्रेस वार्ता शामिल हुए। प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पलवल तक मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा। गौरव गौतम ने बताया कि पलवल तक मेट्रो के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) को भी तैयार कर लिया गया है। जल्द इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। मेट्रो के विस्तार से दिल्ली और आसपास के जिलों से पलवल की कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी।

मौजूदा समय में दिल्ली के बदरपुर से फरीदाबाद के बल्लभगढ़ तक मेट्रो तल रही है, जिसमें कुल 9 स्टेशन है। इस मेट्रो की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2015 में की थी। इसके बाद मेट्रो का विस्तार फरीदाबाद से गुरुग्राम और फिर पलवल तक करने की योजना थी। गुरुग्राम तक मेट्रो की DPR को तैयार किया जा चुका है। लेकिन अब इसे बनाने का काम शुरू किया जाएगा। गौरव गौतम ने कहा कि पलवल तक मेट्रो संचालन से, पलवल के लोग भी दिल्ली तक आसानी से पहुंच सकेंगे। इसके अलाव विकास को भी नई गति मिलेगी।

सरदार वल्लभभाई जयंती पर होंगे कार्यक्रम

खेल मंत्री गौरव गौतम का कहना है कि वह फरीदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित होने वाली मैराथन को लेकर आए थे। कार्यक्रम का आयोजन 31 अक्तूबर से 25 नवंबर तक पूरे हरियाणा में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी शहरों में 8 से 10 किलोमीटर की पैदल यात्राएं और अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 26 नवंबर को संविधान दिवस पर हर शहर से 5 युवा केवड़िया तक पैदल मार्च में शामिल होंगे। यह युवा सरदार पटेल की जन्मभूमि से केवड़िया तक 150 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story