Four Lane Road: हरियाणा के इस जिले में बनेगा फोरलेन रोड, ये दो शहर होंगे कनेक्ट

बहादुरगढ़-झज्जर रोड बनेगा फोरलेन। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Bahadurgarh-Jhajjar Four Lane Road: बहादुरगढ़-झज्जर रोड के फोरलेन बनाने की प्रकिया को अब तेज कर दिया गया है। इसे लेकर बहादुरगढ़ के पूर्व विधायक नरेश कौशिक की मांग पर नितिन गडकरी ने लेटर लिखकर नए राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्यक्रम के तहत अधिकारियों को सड़क बनाने का आदेश दिया गया है। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोग लंबे समय से सड़क को बनाने की मांग कर रहे थे। सरकार के इस फैसले के बाद लोगों को बहुत जल्द फोरलेन रोड की सौगात मिलेगी।
मनोहर लाल खट्टर को लिखा पत्र
पूर्व विधायक नरेश कौशिक का कहना है कि उन्होंने पहले केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को लेटर लिखा था। लेटर में उन्होंने झज्जर-बहादुरगढ़ रोड को बनाने और उसे फोरलेन करने की मांग उठाई थी। इसके बाद मनोहर लाल खट्टर ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लेटर लिखकर कार्रवाई के आदेश दिए थे। लेटर के जवाब में नितिन गडकरी ने कहा था कि वह बहादुरगढ़-झज्जर रोड के फोरलेन बनाने को लेकर उन्होंने अधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।रोड की लंबाई 28 किलोमीटर
पूर्व विधायक नरेश कौशिक के मुताबिक बहादुरगढ़ झज्जर रोड करीब 28 किलोमीटर लंबा है, जिसमें से 22.5 किलोमीटर को नेशनल हाईवे 352R के रूप में घोषित किया गया है। काफी लंबे समय से लोग इस सड़क को फोरलेन बनाने की मांग कर रहे हैं।
98 करोड़ का एस्टीमेट तैयार
बहादुरगढ़ झज्जर मार्ग को फोरलेन को लेकर HSRDC ने 98 करोड़ का एस्टीमेट तैयार किया था। ताकि बेहतर ढंग से बहादुरगढ़ झज्जर मार्ग को फोरलेन बनाया जा सके। बात दें कि बहादुरगढ़ बाइपास से झज्जर तक की सड़क को फोरलेन करने का काम किया जाएगा। सड़क फोरलेन हो जाने के बाद यात्रियों का सफर आसान बनेगा और आर्थिक विकास में भी अहम योगदान देगा।
