Ayushman Card: हरियाणा में इस तारीख के बाद 650 प्राइवेट अस्पताल में आयुष्मान कार्ड से नहीं होगा फ्री इलाज, जानें क्यों ?

CM Nayab Singh Saini
X

हरियाणा में आयुष्मान कार्ड से नहीं होगा फ्री इलाज ( प्रतीकात्मत तस्वीर)

Ayushman Card: हरियाणा के 650 प्राइवेट अस्पताल में आयुष्मान कार्ड होल्डर्स को मुफ्त इलाज नहीं मिलेगा। यहां पढे़ं क्यों लिया गया ऐसा फैसला..?

Ayushman Card: हरियाणा में प्राइवेट अस्पतालों का आयुष्मान कार्ड धारकों को झटका मिला है। दरअसल आयुष्मान कार्ड धारकों के इलाज का 400 करोड़ रुपये का भुगतान सरकार के पास लंबित है। भुगतान देरी होने के कारण इंडियन मैडीकल एसोसिएशन (IMA) ने फैसला लिया है कि 7 अगस्त से आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज मुफ्त में नहीं होगा।

आयुष्मान प्राधिकरण अधिकारी को लिखा लेटर

IMA हरियाणा के अध्यक्ष डॉक्टर महावीर पी जैन, पूर्व प्रधान डाक्टर अजय महाजन, महासचिव डाक्टर धीरेंद्र के सोनी और IMA आयुष्मान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉक्टर सुरेश अरोड़ा ने आयुष्मान प्राधिकरण कार्यकारी अधिकारी को लेटर लिखकर इस बारे में सूचना दी है।
सभी ने इसे लेकर सरकार के साथ पिछली बैठक के बारे में बताते हुए आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि अगर आयुष्मान कार्डधारकों का इलाज नहीं होता तो इसकी जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग के उन अधिकारियों की दी जाएगी, जो बैठक के बावजूद उनमें होने वाले फैसले लागू नहीं करते हैं।

सीएम सैनी के साथ हुई थी बैठक
IMA के अधिकारियों का कहना है कि 8 जनवरी को मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ बैठक हुई थी। बैठक में तय किया गया था कि प्राइवेट अस्पतालों के लंबित भुगतान 15 दिनों के अंदर भर दिया जाएगा। इसके बाद 3 फरवरी को मुख्य सचिव और सीएम के मुख्य प्रधान के सचिव के साथ भी बैठक हुई थी, जिसमें फैसला हुआ था 10 मार्च के बाद सभी व्यवस्थाओं को सुधार लिया जाएगा। लेकिन अब तक भुगतान पेंडिंग पड़ा है और इसमें गड़बड़ियां भी पाई गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story