Gurugram Police: गुरुग्राम में डिलीवरी बॉय पर हमला करने के आरोप में 5 गिरफ्तार, रिमांड पर लेगी पुलिस

डिलीवरी बॉय पर जानलेवा हमले के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Attack on Delivery Boy Gurugram: गुरुग्राम में डिलीवरी बॉय पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने डिलीवरी बॉय पर लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी से हमला किया था। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें करीब 8 आरोपी डिलीवरी बॉय पर हमला करते हुए नजर आए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित अभिषेक नाम के शख्स ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया था कि वह गुरुग्राम के सेक्टर-10 में डिलीवरी बॉय का काम करता है। 22 नवंबर को दोपहर के वक्त अपनी बाइक स्टार्ट कर रहा था, उस दौरान एक टाटा टिआगो कार ने बाइक को टक्कर मार दी। कार में 2 लोग सवार थे।
वहीं उस दौरान वहां 2 बाइक पर सवार 8 लड़के आ गए। सभी ने मिलकर हत्या के इरादे से उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने लाठी, डंडों, कुल्हाड़ी व ईंटों से वार करके बुरी तरह से अभिषेक को घायल कर दिया था। हमला करने के बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए थे।
मामले के बारे में पता लगते घायल का भाई रितेश घटनास्थल पर पहुंच गया, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने चलते अभिषेक को इलाज के लिए रामपुरा के मैट अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया था। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी थी।
आरोपियों ने क्यों किया हमला ?
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए रोहित उर्फ जिन्दल, निकेश कुमार, रोहित राघव, अनिकेत उर्फ मोंटी और ओम नगर को गिरफ्तार किया है। आरोपी रोहित उर्फ जिंदल का कहना है कि अभिषेक ने उसके पिता को गालियां दी थी। जिसकी रंजिश रखते हुए रोहित ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अभिषेक पर हमला कर दिया। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
