एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2025: झज्जर की तीन बेटियों ने जीता टीम ब्रॉन्ज, मनु भाकर को डबल मेडल

एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2025 : हरियाणा का झज्जर जिला एक बार फिर गौरवान्वित हुआ है। कजाकिस्तान के शिमकेंट शहर में चल रही एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में झज्जर की तीन बेटियों ने टीम इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। वहीं, टोक्यो ओलंपिक की डबल ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मनु भाकर ने एक बार फिर अपना लोहा मनवाया और इस प्रतियोगिता में डबल मेडल जीतकर एशिया स्तर पर भारत का परचम बुलंद कर दिया।
एकल में मनु का दमदार प्रदर्शन
मंगलवार को हुए महिला 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में मनु भाकर ने फाइनल राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए 219.7 अंक हासिल किए और ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। चीन की शूटर मा चियान्के ने 243.2 अंक के साथ गोल्ड जीता, जबकि दक्षिण कोरिया की यांग जीइन ने 241.6 अंक हासिल कर सिल्वर पर कब्जा किया। मनु भाकर ने हालांकि शुरुआत थोड़ी धीमी की, लेकिन अंतिम राउंड में बेहतरीन स्कोर किया और तीसरे स्थान पर जगह बनाई।
तीनों बेटियों ने चमकाया भारत का नाम
टीम इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व झज्जर जिले की तीन बेटियों मनु भाकर, सुरुचि सिंह और पलक गुलिया ने किया। तीनों ने मिलकर कुल 1730 अंक अर्जित किए और टीम इवेंट का ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इस उपलब्धि के साथ झज्जर ने साबित किया कि वह खेलों में देश की मजबूत धरोहर है। टीम इवेंट का यह मेडल भारत के लिए खास रहा क्योंकि इसमें एक ही जिले की तीन बेटियां शामिल थीं, जिन्होंने न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया।
जिला खेल अधिकारी ने दी बधाई
झज्जर के जिला खेल अधिकारी सतेंद्र ने तीनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि झज्जर की बेटियां लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों को खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी। मनु, सुरुचि और पलक ने दिखा दिया है कि समर्पण और मेहनत से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है।
मनु ने ओलंपिक में भी लिए थे डबल मेडल
मनु भाकर 14 अगस्त को भारतीय दल के साथ इस प्रतियोगिता के लिए कजाकिस्तान रवाना हुई थीं। वहां पहुंचकर उन्होंने पहले क्वालीफिकेशन राउंड में दमदार प्रदर्शन किया और फाइनल में जगह बनाई। उनके लिए यह डबल ब्रॉन्ज मेडल न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है बल्कि आगे ओलंपिक की तैयारियों के लिहाज से भी अहम है। पिछले ओलंपिक में मनु भाकर ने दो ब्रांज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया था।
