सोनीपत: पुरानी रंजिश में किशोर की गर्दन पर चढ़ाई बाइक, वारदात सीसीटीवी में कैद

Sonipa
X

सोनीपत। गिरफ्तार आरोपित पुलिस टीम के साथ।

बस स्टैंड के पास युवक ने पुरानी रंजिश में किशोर की गर्दन पर चढ़ाई बाइक, दोबारा आकर लात मारकर देखा, कोई हलचल नहीं हुई तो मरा समझकर फरार, पीजीआई रेफर, अब रिमांड पर आरोपी

हरियाणा के सोनीपत में पुरानी रंजिश में एक युवक की दिल दहला देने वाली घटना देखने को मिली। आरोपी ने पहले तो जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे किशोर का रास्ता रोककर गाली गलौच करने के बाद उसके साथ मारपीट की और फिर सिर पर हमला कर उसे सड़क पर गिरा दिया। इसके बाद आरोपी ने किशोर की गर्दन पर बाइक चढ़ाई और उसे मरा समझकर मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घायल अवस्था में किशोर को अस्पताल पहुंचाया। जहां से चिकित्सकों ने उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। इतने से भी आरोपी का मन नहीं भरा तथा कुछ देर बाद देखने के लिए फिर मौके पर पहुंचा और लात मारने के बाद भी किशोर द्वारा कोई हरकत नहीं करने पर वहां से फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट से तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

दोस्त के जन्मदिन की पार्टी से लौटते समय वारदात

बस स्टैंड के पास रहने वाले 17 वर्षीय गौरव ने पुलिस को बताया कि 25 अक्टूबर की रात वह अपने दोसत की जन्मदिन पार्टी से घर लौट रहा था। जब रात करीब एक बजे बस स्टैंड के पास गली के मोड़ पर पहुंचा तो कोट मोहल्ला निवासी अजय नागर ने बाइक से उसका रास्ता रोक लिया। रास्ता रोकने के बाद गाली गलौच करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान आरोपी ने किसी चीज से उसके सिर पर वार किया। जिससे वह जमीन पर गिर गया। आरोप है कि गिरने के बाद अजय ने दो बार उसकी गर्दन पर बाइक का टॉयर चढ़ाया तथा बेहोश होने पर उसे मरा समझकर वहां से फरार हो गया। गौरव ने बताया कि आरोपी पुराने विवाद के चलते उससे रंजिश रखता है।

दोबारा आकर फिर मारी लात

गौरव ने बताया कि गर्दन पर दो बार बाइक का टॉयर चढ़ाकर वहां से जाने के बाद आरोपी कुछ देर बाद फिर घटना स्थल पर आया। लात मारकर देखा की गौरव जीवित है या मर गया। जब लात मारने के बाद भी कोई हलचल नहीं हुई तो आरोपी मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने सड़क पर पड़ा देख उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रेफर कर दिया। पुराना शहर पुलिस चौकी ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी एसआई शिवमुनि ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट से तीन दिन के रिमांड पर लिया है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story