Haryana's second Airport ready: अगस्त में शुरू होगा अंबाला एयरपोर्ट, रक्षामंत्री राजनाथ करेंगे उद्घाटन

अंबाला एयरपोर्ट का अगस्त में होगा शुभारंभ।
Haryana's second airport ready : हरियाणा के अंबाला में अगस्त माह में ही एयरपोर्ट का शुभारंभ होगा। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि अंबाला एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है और उद्घाटन की तिथि निर्धारित होते ही एयरपोर्ट का उदघाटन कर दिया जाएगा। अंबाला से अयोध्या, लखनऊ, जम्मू और श्रीनगर के लिए उडानें प्रारंभिक स्तर पर शुरू होंगी।
राजनाथ सिंह ने सेना से दिलवाई थी जमीन
चंडीगढ़ में मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए विज ने कहा कि अंबाला छावनी का एयरपोर्ट केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की कृपा से बना है। इस एयरपोर्ट के निर्माण के लिए सेना की जमीन की आवश्यकता थी और यह जमीन केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने ही दिलाई है। इसलिए मैंने केन्द्रीय रक्षा मंत्री से अनुरोध किया था कि अंबाला का एयरपोर्ट आपकी बदौलत से बना है अतः आप ही इस एयरपोर्ट का उदघाटन करेंगे।
राजनाथ सिंह और सीएम की तारीख का इंतजार
विज ने कहा कि अंबाला के एयरपोर्ट का उद्घाटन भी 15 अगस्त के आसपास करने का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। इस संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्री और केंद्रीय रक्षा मंत्री को पत्राचार किया गया है ताकि दोनों की तरफ से एक ही तिथि तय हो पाए क्योंकि इस कार्यक्रम में दोनों का उपस्थित होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जैसे ही केन्द्रीय रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा तिथि की सहमति हो जाती है तो उस तिथि को एयरपोर्ट का उद्घाटन कर दिया जाएगा और उड़ान आरंभ हो जाएगी।
अंबाला की चारों ओर से अच्छी कनेक्टिविटी है
विज ने कहा कि इस एयरपोर्ट में नागरिक उड्डयन के अधिकारी व कर्मचारी भी तैनात कर दिए गए हैं तथा अंबाला छावनी में एयरपोर्ट लगभग तैयार है। उन्होंने कहा कि अंबाला छावनी एक महत्वपूर्ण स्टेशन है और यहां पर रेलवे का जंक्शन है और चारों तरफ से सड़कें यहां पर आती हैं। अंबाला छावनी की कनेक्टिविटी हिमाचल प्रदेश, पंजाब व हरियाणा के अन्य जगहों से सीधी है। अंबाला की कनेक्टिविटी अंबाला के साइंस उद्योग, जगाधरी के मेटल उद्योग, पानीपत व गुरुग्राम से आने में सीधी है इसलिए यह काफी कामयाब एयरपोर्ट रहने वाला है।
कार्गो एयरलाइंस शुरू करने की भी मांग
विज ने बताया कि केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का पत्र भी उन्हें मिल चुका है कि यहां से तीन एयरलाइंस मंजूर कर दी गई है। इसके अलावा, अन्य एयरलाइंस भी अंबाला छावनी से उड़ान भरने के लिए स्वीकृति मांग रही है। केंद्रीय उड्डयन मंत्री के पत्र के अनुसार अंबाला से अयोध्या, अंबाला से लखनऊ, अंबाला से जम्मू और अंबाला से श्रीनगर के लिए उड़ान शुरू की जाएगी। अंबाला छावनी एयरपोर्ट से कार्गो सेवा शुरू करने के संबंध में पूछे सवाल के जवाब में अंबाला विज ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को उनके द्वारा पत्र लिखा गया है कि यहां के व्यापारी व प्रतिनिधिमंडल की मांग आ रही है कि अंबाला छावनी से कार्गो एयरलाइन शुरू की जाए क्योंकि अंबाला छावनी की एयर पट्टी पर बड़े से बड़ा जहाज उतर सकता है। इसलिए यहां से कार्गो एयरलाइन को शुरू किया जाए। विज ने बताया कि अंबाला में साइंस उद्योग, साहा का उद्योग, अंबाला की कपड़ा मार्केट, हिमाचल प्रदेश का सेब इत्यादि उत्पादों को भेजने के लिए यह नजदीकी एयरपोर्ट रहेगा। अतः कार्गो के यहां सफल होने की पूरी संभावना है और इसके लिए जमीन भी उपलब्ध है जो अधिकृत की जा सकती है। वे इस बारे में जल्द ही केन्द्रीय मंत्री से मिलने वाले हैं।
133 करोड़ रुपये की थी एयरपोर्ट की जमीन
मंत्री अनिल विज ने बताया कि अंबाला हवाई अड्डे के लिए रक्षा मंत्रालय से करीब 133 करोड़ रुपये की 20 एकड़ जमीन ली गई थी। हवाई अड्डे के ढांचे के लिए 40 करोड़ रुपये आवंटित हुए थे। एयरपोर्ट इमारत का निर्माण 16 करोड़ रुपये से हुआ था।
हिसार में अप्रैल में शुरू हुआ था एयरपोर्ट
हरियाणा के हिसार में महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट 14 अप्रैल 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों शुरू हुआ था। अब यहां से अयोध्या और चंडीगढ़ के लिए फ्लाइट सेवा है। सीएम ने पिछले दिनों जयपुर, जम्मू और अहमदाबाद के लिए भी उड़ान शुरू करने की घोषणा की है।
