अंबाला में 'लेडी डाॅन' का खौफ: ग्रामीण बोले, झूठे केस में फंसाने की देती है धमकी, कई कर चुकी शिकायतें

Ambala
X

महिला के खिलाफ मुलाना थाना पहुंचे ग्रामीण।

अंबाला के मुलाना पंचायत ने सर्वसम्मति से पास किया प्रस्ताव, सामूहिक रूप से देंगे शिकायत, महिला पर गांव माहौल बिगाड़ने व भाईचारा तोड़ने का आरोप, कार्रवाई की मांग।

हरियाणा में अंबाला के मुलाना कस्बे के ग्रामीणों में एक प्रवासी महिला (लेडी डॉन) का ऐसा खौफ है कि ग्राम पंचायत ने महिला के खिलाफ सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर दिया। जिसमें सामूहिक रूप से शिकायत कर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रवासी महिला न केवल ग्रामीणों के साथ सरेआम गालीगलौच करती है, बल्कि झूठे केस में फंसाने की धमकी देती है। इतना ही नहीं अब तक कई लोगों के खिलाफ शिकायतें कर समझौते के नाम पर उनसे मोटी वसूली भी कर चुकी है। महिला गांव का माहौल खराब करने के साथ गांव के भाईचारे को भी तोड़ने का प्रयास कर रही है।

ग्रामीणों को बुलानी पड़ी ग्राम सभा की बैठक

प्रवासी महिला के खौफ में जी रहे ग्रामीणों ने मंगलवार को पंचायत भवन में ग्राम सभा की बैठक बुलाई। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। ग्राम सभा में ग्रामीणों ने अपनी-अपनी बात रखी। लोगों ने कहा कि पिछले काफी समय से यह प्रवासी महिला गांव में अशांति का माहौल बनाए हुए है। वह पहले भी कई लोगों पर गंभीर आरोप लगा चुकी है। बाद में उन्हीं आरोपों को वापस लेने के बदले पैसों की मांग करती है। तंग आकर अब ग्रामीणों ने पंचायत की अगुवाई में पुलिस को शिकायत देकर महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों की बात को सुना।

ग्रामीणों को घरों से बाहर निकलने में भी लगता है डर

ग्रामीणों ने बताया कि यह प्रवासी महिला गांव में झूठे आरोप लगाकर लोगों को मानसिक रूप से परेशान करती है। पहले भी कई लोगों पर संगीन आरोप लगाकर बदनाम करने की कोशिश की गई है। अब हालात ऐसे हो गए हैं कि गांव के लोग खुलेआम चलने से भी डरने लगे हैं। पंचायत ने बताया कि पहले भी कई बार सामाजिक स्तर पर समझौता कराने की कोशिश की गई। पंचायत भवन में एक बड़ी ग्राम सभा बुलाई गई। ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से इस महिला के खिलाफ प्रस्ताव पास किया। पंचायत ने निर्णय लिया कि अब इस मामले में गांव सामूहिक रूप से पुलिस से संपर्क करेगा और दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करेगा। पंचायत प्रमुख ने कहा कि यह महिला न केवल गांव के लोगों को झूठे मामलों में फंसा रही है बल्कि गांव के माहौल और भाईचारे को भी तोड़ने का प्रयास कर रही है।

लखबीर बोला खेतों में आकर भी करती है तंग

उन्होंने कहा कि मुलाना जैसे शांत और सौहार्दपूर्ण गांव में इस तरह का व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को शिकायत सौंपी और कहा कि महिला के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई और व्यक्ति इस तरह की हरकत करने का साहस न करे। ग्रामीणों ने बताया कि महिला ने पहले भी गांव के ही कुछ परिवारों को झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश की थी। बाद में उनसे समझौते के बदले पैसे की मांग की थी। एक बुजुर्ग ग्रामीण ने कहा कि “हम गांव में शांति और आपसी भाईचारे से रहना चाहते हैं, लेकिन यह महिला आए दिन झगड़े और विवाद खड़े कर रही है। गांव के लखबीर सिंह ने कहा कि प्रवासी महिला ने खेतों में आकर उसको तंग करती है। यह बिना वजह से मेरे उपर रेप के केस में फंसाने की धमकी देती है। जिसकी वीडियो भी उसके पास मौजूद है। उसे इससे जान माल का खतरा है। महिला ने कई वर्षों से गांव वालों को परेशान कर रखा है। किसान जतिन ने भी पुलिस कहा कि प्रवासी महिला बिना वजह से उस के उपर रेप के केस में फंसाने की धमकी देती है। मुलाना थाना एसएचओ प्रमोद राणा ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story