Delhi ganesh temple: दिल्ली के इन मंदिरों में करे बप्पा के दर्शन, विघ्नहर्ता पूरी करेंगे मनोकामना

Delhi Ganesh Temple
X

दिल्ली के इन मंदिरों में करें बप्पा के दर्शन। 

गणेश चतुर्थी का पर्व हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है और करीब 10 दिनों तक इस उत्सव को मनाया जाता है। भक्तों का मानना है कि दिल्ली के इन मंदिरों में दर्शन मात्र से सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। तो चलिए जानते हैं इन मंदिरों के बारे में...

Delhi ganesh temple: गणेश चतुर्थी हिंदूओं के मुख्य त्योहारों में एक है है। इसे भाद्रपद महा से शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। लोग अपने घरों को सजाकर भगवान गणेश को अपने घर लेकर आते हैं और10 दिनों तक उन्हें अपने घर में रखते हैं। भगवान गणेश के दर्शन करने के लिए मंदिरों में जाते हैं। पर्व का समापन अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन के साथ होता है।

गणेश चतुर्थी का महत्व

पौराणिक कथा के अनुसार, भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को बप्पा का जन्म हुआ था। इसलिए गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, जिसे गणेश चतुर्थी के नाम से भी जानते हैं। बच्चों के बीच बप्पा का अलग ही रुझान देखने को मिलता है। इल दिन बड़े श्रद्धा भाव के साथ पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि बप्पा सारे दुखों को हर लेते हैं।

अगर आप दिल्ली में रहते हैं और गणेश चतुर्थी के मौके पर गणेश जी के मंदिर जाना चाहते हैं, तो यहां हम आपको गणेश जी के कुछ मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन मंदिरों में गणेश चतुर्थी के मौके पर अलग ही रौनक देखने को मिलती है। हालांकि इस दिन यहां पर बप्पा के दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगता है, जिसके कारण काफी भीड़ लगती है।

श्री विनायक मंदिर, सरोजिनी नगर

सरोजिनी नगर में स्थित विनायक मंदिर में विराजमान गणेश जी के दर्शन करने से लोगों के कष्ट दूर हो जाते हैं। गणेश चतुर्थी के दिन बप्पा के दर्शन के लिए यहां भक्तों का जमावड़ा लगता है।

श्री शुभ सिद्धि विनायक मंदिर, मयूर विहार

श्री शुभ सिद्धि विनायक मंदिर दिल्ली में गणेश भगवान का सबसे पुराना मंदिर माना जाता है। ये मयूर विहार फेज वन में स्थित है। गणेश चतुर्थी के अवसर पर यहां 10 दिनों तक विधि विधान के साथ पूजा की जाती है। ये आकर्षण का केन्द्र है।

श्री गणेश मंदिर, अजमेरी गेट

अजमेरी गेट में स्थित गणेश भगवान का मंदिर सुंदरता और अपनी कलाकृति के लिए जाना जाता है। गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के सभी मंदिरों में भीड़ रहती है लेकिन लोगों की लंबी कतार इस बात का प्रमाण है कि वह बप्पा के दर्शनों के लिए कितने उत्सुक हैं। इस मंदिर में बप्पा के दर्शन करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।

श्री सिद्धिविनायक मंदिर, द्वारका

दिल्ली के द्वारका सेक्टर-12 में स्थित श्री सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान गणेश की एक बड़ी प्रतिमा स्थापित है। यह मंदिर गणेश चतुर्थी के दिन अपनी भव्यता और सजावट के लिए प्रसिद्ध है। इस मंदिर की खूबसूरती देखने और बप्पा के दर्शन करने के लिए बड़ी तादाद में श्रद्धालु यहां आते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story