Anil Vij: एक्स प्रोफाइल से 'मिनिस्टर' शब्द हटाने पर अनिल विज ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा?

परिवहन मंत्री अनिल विज।
Anil Vij: हरियाणा के परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने अपने X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से 'मिनिस्टर' शब्द हटा दिया है। अब उनके नाम के साथ केवल 'अंबाला कैंट, हरियाणा' लिखा नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि बीते दिन बुधवार करीब साढ़े 11 बजे एक्स हैंडल से मिनिस्टर शब्द हट गया था। इससे पहले उनके नाम के साथ 'मंत्री हरियाणा, इंडिया' लिखा हुआ था। इसे लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, क्योंकि यह बदलाव ऐसे समय पर हुआ है, जब अनिल विज BJP के अंदर चल रहे विवादों को लेकर सुर्खियों में हैं।
बता दें कि 6 दिन पहले यानी 12 सितंबर को अनिल विज ने अपने X अकाउंट पर लिखा था, 'अंबाला छावनी में कुछ लोग समानांतर भाजपा चला रहे हैं, जिन्हें पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आशीर्वाद भी प्राप्त है। पार्टी के नुकसान को देखते हुए क्या किया जाए?" इस पोस्ट के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई थी। अब अनिल विज ने अपने नाम से 'मंत्री' शब्द हटा दिया है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि BJP के अंदर सबकुछ ठीक नही चल रहा है।
अम्बाला छावनी में कुछ लोग समानांतर भाजपा चला रहे हैं जिनको ऊपर वालों का आशीर्वाद भी प्राप्त है । कमेंट BOX में लिखें कि हम क्या करें । पार्टी का बहुत नुकसान हो रहा है ।
— Anil Vij Ambala Cantt Haryana, India (@anilvijminister) September 12, 2025
नाराजगी की क्या वजह?
ऐसा दावा किया जा रहा है कि अनिल विज की नाराजगी की मुख्य वजह भाजपा के पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष तायल की मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात है। बता दें कि 11 सितंबर को तायल ने चंडीगढ़ में सीएम सैनी से मुलाकात की थी। इस बैठक में उद्योगपतियों के मुद्दों पर चर्चा हुई थी। सैनी और तायल की मुलाकात की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई थीं। इसके एक दिन बाद विज ने अपने X हैंडल पर अंबाला में समानांतर भाजपा चलाने वाले लोगों पर कटाक्ष किया था।
मिनिस्टर शब्द हटाने पर विज ने क्या कहा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल विज से जब मिनिस्टर शब्द हटाने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, 'मेरी अपनी व्यूअरशिप है, वो मैं अनिल विज के आधार पर बनाना चाहता हूं। मेरे फॉलोअर्स अनिल विज के कारण बनें, इसलिए मैंने डिलीट किया है। मैं तब से ट्विटर (अब एक्स) इस्तेमाल कर रहा हूं, जब मेरे पास कोई पद नहीं था। मैं इसे बिना पद के चलाना चाहता हूं. जो मैं कंटेंट डालता हूं, अगर उससे जुड़ना चाहते हैं तो जुड़ें. इसका कोई और मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए।'
अनिल विज ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
अनिल विज ने अपने X हैंडल पर आज राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'राहुल गांधी जी विश्व के पहले ऐसे राजनेता हैं जो अपने ही देश में एटम बम और हाइड्रोजन बम गिराने की भावना रखते हैं । आपको पत्रकार वार्ता में कुछ भी बात रखने का अधिकार है। यदि आपकी भावना अच्छी है, तो आप इसी बात के लिए कोई और शब्दावली इस्तेमाल कर सकते थे। लेकिन हकीकत यह है कि आप पर नकारात्मकता इतनी हावी हो चुकी है कि न आप अच्छा सोचते हैं, और न ही अच्छा बोलते हैं।'
राहुल गांधी जी विश्व के पहले ऐसे राजनेता हैं जो अपने ही देश में एटम बम और हाइड्रोजन बम गिराने की भावना रखते हैं । आप को पत्रकार वार्ता में कुछ भी बात रखने का अधिकार है । यदि आपकी भावना अच्छी है तो आप इसी बात के लिए कोई और शब्दावली इस्तेमाल कर सकते थे परन्तु हकीकत यह है कि आप पर…
— Anil Vij Ambala Cantt Haryana, India (@anilvijminister) September 18, 2025
अनिल विज ने अपनी नाराजगी को लेकर कहा, 'मुझे अब पार्टी से कोई नाराजगी नहीं है, वो वाला फेज खत्म हो चुका है।' बता दें कि अनिल विज ने पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़े किए थे। अनिल विज ने विधानसभा चुनाव में BJP पर हराने की साजिश का आरोप लगाया था।
