Anil Vij: 'जैसे उल्लू को रोशनी से डर लगता है...,' मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर बोले अनिल विज

Haryana News Hindi
X

परिवहन मंत्री अनिल का राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर प्रतिक्रिया। 

Transport Minister Anil Vij: परिवहन मंत्री अनिल विज ने मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा RSS पर दिए गए बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

Transport Minister Anil Vij: हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज एक बार फिर से अपनी तीखी प्रतिक्रियों के कारण सुर्खियों में है। अंबाला में अनिल विज ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा RSS पर रोक वाले बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने खड़गे के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि जिस तरह उल्लू को रोशनी से डर लगता है, ठीक इसी तरह इन्हें RSS से डर लगता है। विज ने कहा कि RSS तो देशभक्त का संगठन है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 31 अक्टूबर शुक्रवार को RSS को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि देश में RSS कानून और शांति भंग करने वाली इस संस्था है, इस पर तुरंत बैन लगना चाहिए। खड़गे के इस बयान पर ही अनिल विज ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। RSS का समर्थन करते हुए विज ने कहा कि RSS देश भक्त, चरित्रवान देश को आगे ले जाने वाली संस्था है।

राहुल गांधी के बयान पर विज ने क्या कहा ?

मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान अनिल विज ने राहुल गांधी के बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि मोदी को अमेरिका जाना था, लेकिन वह नहीं जा रहे हैं क्योंकि वह ट्रंप से डरते हैं। राहुल गांधी ने यह भी कहा था कि अगर प्रधानमंत्री में साहस है, तो उन्हें कहना चाहिए कि ट्रंप ने ऑपरेशन सिंदूर नहीं रोका। राहुल गांधी के इस बयान पर विज ने कहा कि मोदी जी को कहां जाना है? किससे मिलना है ? क्यों मिलना है ? ये मोदी जी तय करेंगे।

चुनावी दुल्हा पर विज ने अखिलेश यादव को घेरा

बिहार के चुनावी माहौल में नेता भी एक- दूसरे पर तंज कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस कड़ी में अखिलेश यादव ने भी नीतीश कुमार को भाजपा का 'चुनावी दुल्हा' बताया था। उन्होंने यह भी कहा था कि मुख्यमंत्री पद के लिए वह लोगों की पसंद नहीं है। इस बयान पर अनिल विज ने कहा कि BJP नीतीश कुमार को आगे रखकर उनके नाम पर चुनाव लड़ रही है, जनसभा में उनका चेहरा आगे रहता है। ऐसे में विज अखिलेश को दूल्हे के आगे पीछे चलने वाले बैंड बाजे वाले बताया।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story