Lal Quila Blast: 'सरकार इस मामले में...,' दिल्ली लाल किला ब्लास्ट पर परिवहन मंत्री अनिल विज का बयान

दिल्ली में लाल किला के पास हुए ब्लास्ट पर अनिल विज का बयान।
Anil Vij On Delhi Lal Quila Blast: दिल्ली में बीती रात 10 नवंबर सोमवार को लाल किला के पास ब्लास्ट हो गया। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। बताया जा रहा है कि धमाके में करीब 12 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 24 लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना के बाद नेताओं से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटी तक ने शोक व्यक्त किया है।
इस कड़ी में हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज का भी बयान सामने आया है। उन्होंने इस घटना को बेहद दुखद और गंभीर बताया है। अनिल विज ने इस मामले में जल्द से कार्रवाई की मांग उठाई है। इसके अलावा विज ने बिहार चुनाव को लेकर भी बयान दिया है।
कड़ी कार्रवाई होगी-अनिल विज
मीडिया से बात करते हुए अनिल विज ने कहा कि,'दिल्ली में हुई यह घटना बहुत ही दुखद है। हमारे देश की राजधानी में ऐसी घटना का होना चिंता का विषय है। सभी जांच एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं और जल्द ही यह स्पष्ट हो जाएगा कि धमाके के पीछे कौन लोग थे, उनका उद्देश्य क्या था और उन्होंने यह साजिश क्यों रची। सरकार इस मामले में कोई ढिलाई नहीं बरतेगी।'
अनिल विज ने आगे कहा कि देश की सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं। एजेंसियां ने जिस तरह अब तक आतंकवाद और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की है, उसी तेजी से इस मामले में ठोस कदम उठाएं जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सुरक्षा व्यवस्था पहले से कहीं अधिक मजबूत हुई है और किसी भी साजिश को नाकाम करने की पूरी क्षमता हमारे पास है।
Ambala, Haryana: On the explosion near Delhi's Red Fort Metro Station, Minister Anil Vij says, "It is a very serious incident. All agencies are thoroughly investigating it and the facts are yet to emerge" pic.twitter.com/xwWNFajOhb
— IANS (@ians_india) November 11, 2025
NDA की सरकार बनना तय-अनिल विज
बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम पर बात करते हुए अनिल विज ने कहा कि बिहार में NDA की सरकार बनना तय है। जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा जताया है, वहीं विपक्ष की नीतियां पूरी तरह असफल साबित हुईं है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने यह तय कर लिया है कि वह राज्य में विकास चाहती है, न कि विवाद।
विपक्ष की पार्टियां अब असफल हो चुकी हैं, जिसके चलते वे बार-बार शिकायतें कर रही हैं और झूठे आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश में हैं। विज ने कहा कि 'रोता वही है, जिसे हार दिख रही होती है।' बिहार में NDA ने जनता के मुद्दों, विकास, रोजगार और कानून व्यवस्था पर ध्यान दिया है, जबकि विपक्षी पार्टियों ने केवल जनता को गुमराह किया है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
