Raid in Ambala: अंबाला में अवैध नशा मुक्ति सेंटर पर छापेमारी, हरियाणा समेत पंजाब के 23 युवक किए रेस्क्यू

X
अंबाला में अवैध नशा मुक्ति सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग-पुलिस ने की छापेमारी।
Illegal De Addiction Centre: अंबाला में अवैध नशा मुक्ति सेंटर पर पुलिस द्वारा छापेमारी की गई है। पुलिस ने 23 युवकों को रेस्क्यू किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
illegal De Addiction Centre: अंबाला में अवैध नशा मुक्ति केंद्र पर बीती देर रात स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने छापेमारी कर दी। रेड के दौरान टीम ने 10 कर्मचारियों से पूछताछ की। टीम ने इस मामले में शामिल मुख्य आरोपी राजवीर सिंह को पकड़ लिया। वहीं केंद्र को सील करके 23 युवकों को रेस्क्यू करवा दिया।
पुलिस का कहना है कि इस बात की जांच कर रही है कि केंद्र कब से और किस तरह से अवैध तरीके से चलाया जा रहा था। स्वास्थ्य विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अंबाला के साहा इलाके में एक अवैध नशा मुक्ति सेंटर चल रहा था। इसके बाद टीम द्वारा कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि जिन युवकों को रेस्क्यू किया गया है, वह कुरुक्षेत्र और पटियाला से है।
