Raid in Ambala: अंबाला में अवैध नशा मुक्ति सेंटर पर छापेमारी, हरियाणा समेत पंजाब के 23 युवक किए रेस्क्यू

Raid in Ambala
X

अंबाला में अवैध नशा मुक्ति सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग-पुलिस ने की छापेमारी।

Illegal De Addiction Centre: अंबाला में अवैध नशा मुक्ति सेंटर पर पुलिस द्वारा छापेमारी की गई है। पुलिस ने 23 युवकों को रेस्क्यू किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

illegal De Addiction Centre: अंबाला में अवैध नशा मुक्ति केंद्र पर बीती देर रात स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने छापेमारी कर दी। रेड के दौरान टीम ने 10 कर्मचारियों से पूछताछ की। टीम ने इस मामले में शामिल मुख्य आरोपी राजवीर सिंह को पकड़ लिया। वहीं केंद्र को सील करके 23 युवकों को रेस्क्यू करवा दिया।

पुलिस का कहना है कि इस बात की जांच कर रही है कि केंद्र कब से और किस तरह से अवैध तरीके से चलाया जा रहा था। स्वास्थ्य विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अंबाला के साहा इलाके में एक अवैध नशा मुक्ति सेंटर चल रहा था। इसके बाद टीम द्वारा कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि जिन युवकों को रेस्क्यू किया गया है, वह कुरुक्षेत्र और पटियाला से है।

आरोपी मोटी रकम वसूल करते थे
जांच में सामने आया है कि आरोपी नशा मुक्ति केंद्र पर नशा छुड़ाने के नाम पर लोगों से मोटी रकम वसूलते के थे। रेड के दौरान टीम ने पाया कि सेंटर में 23 युवक अपना इलाज कराने के लिए भर्ती थे। टीम ने कार्रवाई के दौरान जब सेंटर के कर्मचारियों को डॉक्यूमेंट्स दिखाने के लिए कहा, तब वह किसी तरह डॉक्यूमेंट्स नहीं दिखा पाए।

रेस्क्यू किए लोगों का कराया मेडिकल
डिप्टी CMO डॉक्टर मुकेश के मुताबिक, यह कार्रवाई CMO को मिली जानकारी के आधार पर की गई। छापेमारी के दौरान रेस्क्यू किए 23 लोगों का मेडिकल भी करवाया गया। इसके अलावा टीम द्वारा मामले को लेकर सभी के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि रेस्क्यू किए लोगों को जल्द उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। डिप्टी CMO डॉक्टर मुकेश का कहना है कि अंबाला के DC के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आज इस मामले की पूरी रिपोर्ट DC को सौंपी जाएगी, इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story